बिहार में बीते कई दिनों से अलग-अलग इलाकों में लगातार पुलिस टीम और अधिकारियों पर हो रहे हमलों से कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. पांच दिनों में 7 बार पुलिस टीम को निशाना बनाया गया है. इन हमलों में 2 एएसआई की मौत हो गई और पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. विधानसभा में भी विपक्ष ने राज्य में कानून-व्यवस्था को नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.
पुलिस टीम पर एक के बाद एक हो रहे हमलों की शुरुआत अररिया से हुई. इसके बाद मुंगेर, समस्तीपुर, भागलपुर, पटना के मनेर, नवादा और जहानाबाद में लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. पुलिस ने इन मामले में कार्रवाई करते हुई कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है तो अभी कई फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
अररिया में पुलिस टीम पर हमला, ASI की मौत
12 मार्च को अररिया में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर असामाजित तत्वों ने हमला कर दिया. इसी दौरान ASI राजीव रंजन गिर गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस टीम पर हमले के आरोपी लोग आरोपी को छुड़ा ले गए. राजीव रंजन मुंगेर के रहने वाले थे. उनका परिवार पटना में रहता है.
विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला
14 मार्च, शुक्रवार को मुंगेर में विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में ASI संतोष कुमार की मौत हो गई. ASI संतोष शुक्रवार रात शराब पीकर हंगामे की सूचना पर अपनी टीम के साथ ITC नंदलालपुर गांव गए थे. उनके सिर पर लोहे की रॉड से कई बार किए गए.
डॉक्टर ने बताया, 'सिर में 8 शार्प इंजरी के निशान मिले हैं. खोपड़ी की हड्डी तक टूट चुकी थी.' हमले के बाद पुलिस टीम ने आरोपी गुड्डू यादव को गिरफ्तार कर लिया. टीम उसे लेकर मुख्य आरोपी को पकड़ने जा रही थी. इसी दौरान गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इसमें SHO सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद गिरफ्तार गुड्डू यादव ने सिपाही का हथियार छीन लिया. आत्मरक्षा में पुलिस ने अपराधी को पैर में गोली मारी, जिससे वो घायल हो गया.
ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव
14 मार्च को देर शाम होली के दिन हनुमान नगर स्थित एक दुकानदार के साथ उधारी को लेकर कुछ व्यक्तियों के बीच विवाद हो गया. सूचना पर रोसड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कर लौट रही थी, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया, जिसमें कई महिला और पुरुष शामिल थे. पुलिस ने इस मामले में मोहन पासवान, पिता नंदू पासवान, परमशिला देवी, पति सियाराम पासवान, पवन देवी, पति उमेश पासवान, नंदनी देवी, पति सुरेंद्र पासवान, बुची देवी, पति सुरेंद्र पासवान को अरेस्ट किया है.
भागलपुर में पुलिस टीम पर हमला
15 मार्च, शनिवार को भागलपुर में पुलिस टीम ने हमला कर दिया, जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम करीब 7 बजे कासड़ी गांव में झगड़ा सुलझाने के लिए गई पुलिस टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया. जिससे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में कहलगांव में अंतीचक थाना के सब इंस्पेक्टर सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
नशे में धुत लोगों ने किया पुलिस पर हमला
16 मार्च को पटना के मनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत होली के दिन कुछ शराबियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया और एक सब इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ दी. हमले में एक सिपाही भी घायल हो गया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके कई खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया.
होली पर्व को लेकर पुलिस की एक टीम कानून-व्यवस्था की निगरानी के लिए निकली थी. शाम करीब 7:30 बजे पुलिस निरीक्षक विवेक कुमार सशस्त्र बल के साथ जब खासपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने पहुंचे तो देखा कि 10-12 युवक सड़क किनारे खड़े थे. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो वे आक्रामक हो गए और हाथापाई करने लगे और एक सब इंस्पेक्टर की वर्दी भी फाड़ दी.
नवादा में पुलिस पर पथराव
16 मार्च को ही नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के तुलसी बिगहा गांव में रहने वाली एक महिला शनिवार की रात अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी. इसके बाद पुलिस ने उसकी शिकायत ली और उसे ससुराल भेज दिया था. शिकायत मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर गए थे. इसी दौरान पीड़ित महिला के पति के उकसाने पर डीजे बजाकर होली गा रहे ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया.
पुलिस ने इसका विरोध किया तो गांव के लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इस हमले में दारोगा समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.
जहानाबाद में पुलिस टीम पर हमला
16 मार्च को जहानाबाद में होली के दूसरे दिन सदर थाना क्षेत्र के पास नया टोला मोहल्ले में मटका फोड़ने को लेकर हुए विवाद और पथराव में एक पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि मोहल्ले में होली के दूसरे दिन मटका फोड़ होली का आयोजन किया गया था, जहां काफी देर तक मटका ना फोड़ पाने के बाद एक लड़के ने डंडा मारकर उसे तोड़ दिया. इसके बाद गुस्साए लोग आपस में भिड़ गए. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिस पर भी ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया.