महाशिवरात्रि के दिन बिहार की राजधानी पटना में दर्दनाक हादसा हुआ है. गंगा स्नान करने गए छह युवक नदी में डुब गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. दो युवकों को गंगा नदी से निकाल लिया गया है. लापता चार अन्य युवकों की तलाश जारी है. घटना राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट घाट की है.
जानकारी के मुताबिक कलेक्ट्रेट घाट पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी. इसी दौरान छह युवक गहरे पानी में चले गए और डुबने लगे. आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया लेकिन जब कोई कुछ कर पाता, युवक गहरे पानी में समा गए. घटना की सूचना लोगों ने तत्काल पुलिस को दी. सूचना पाकर गांधी मैदान थाने की पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. एसडीआरएफ ने दो युवकों को निकाल लिया है. लापता चार अन्य की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों पर भारी भीड़, काशी विश्वनाथ मंदिर 36 घंटे खुला रहेगा, उज्जैन-देवघर में भी लंबी कतारें
घटना के बाद युवकों के परिजनों में हाहाकार मच गया. गौरतलब है कि महाशिवरात्रि को लेकर पटना समेत बिहार के अलग-अलग जिलों में गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. सूबे के शिवालयों में भी भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे. पटना में स्नान के दौरान छह युवकों के गंगा नदी में डुबने की घटना को छोड़ दें तो प्रदेश में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.
(इनपुट- राजेश झा)