scorecardresearch
 

रोटियां बेलीं, खाना परोसा, पटना साहिब गुरुद्वारे में PM मोदी की सेवा, PHOTOS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे. पीएम मोदी की कई तस्वीरें सामने आईं, जिसमें वह अलग-अलग तरह से गुरुद्वारे की सेवाएं करते नजर आए. एक फोटो में प्रधानमंत्री गुरुद्वारे के बड़े से देग में बड़ी करछुल चलाते भी नजर आए.

Advertisement
X
पटना साहिब गुरुद्वारे में सेवा करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फोटो-एजेंसी)
पटना साहिब गुरुद्वारे में सेवा करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फोटो-एजेंसी)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार की राजधानी पटना के प्रसिद्ध हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे. उन्होंने गुरुद्वारे में पहुंचकर सेवा कार्य किया. रोटियां बेलीं, श्रद्धालुओं को खाना परोसा और वहां आने वाले लोगों से मुलाकात भी की. 

Advertisement

पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे पीएम मोदी की कई तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें वह अलग-अलग सेवाएं करते नजर आए. एक फोटो में प्रधानमंत्री गुरुद्वारे के बड़े से देग में बड़ी करछुल चलाते भी नजर आए.

अमेरिका

एक दिन पहले किया था रोड शो

पीएम मोदी के दौरे से पहले गुरुद्वारा परिसर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. बता दें कि पीएम मोदी ने एक दिन पहले ही राजधानी पटना में विशाल रोड शो किया था. एजेंसी के मुताबिक वह बिहार के किसी भी शहर में रोड शो करने वाले पहले पीएम बन गए हैं.

अमेरिका

गुरु गोबिंद सिंह का जन्मस्थान

बता दें कि तख्त श्री पटना साहिब को तख्त श्री हरिमंदिर जी या पटना साहिब के नाम से भी जाना जाता है. यह बिहार की राजधानी पटना में स्थित सिखों के पांच तख्तों में से एक है. तख्त का निर्माण 18वीं शताब्दी में गुरु गोबिंद सिंह के जन्मस्थान को चिह्नित करने के लिए महाराजा रणजीत सिंह ने करवाया था.

Advertisement

अमेरिका

अमेरिका

अमेरिका

अमेरिका

यहीं गुजारे थे शुरुआती साल

दरअसल, सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह का जन्म 1666 में पटना में हुआ था. उन्होंने आनंदपुर साहिब जाने से पहले अपने प्रारंभिक वर्ष भी यहीं बिताए थे. आज पीएम मोदी को हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैलियों को संबोधित करना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement