scorecardresearch
 

Bihar: सारण में जहरीली शराब पीने से दो की मौत, लगातार बढ़ रही मृतकों की संख्या

सारण जिले में संदिग्ध जहरीली शराब का कहर देखने को मिल रहा है. मढ़ौरा और मशरक इलाके के दो लोगों की शराब पीने के बाद तबियत बिगड़ने से मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से बीमार लोगों को पटना के PMCH रेफर किया गया है. अब तक इस घटना में 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

Advertisement
X
जहरीली शराब पीने से मौत
जहरीली शराब पीने से मौत

बिहार के सारण जिले में संदिग्ध जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी को छपरा सदर अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद दो को मृत घोषित कर दिया और तीन को पटना PMCH रेफर किया.

Advertisement

मढ़ौरा थाना क्षेत्र के अवारी गांव के रहने वाले शत्रुघ्न साह और मशरक के गनौली गांव के निवासी हीरा महतो की मौत जहरीली शराब पीने से हुई. परिजनों ने बताया कि दोनों ने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी. 

शत्रुघ्न साह के बेटे शिवम ने बताया कि उनके पिता ने मशरक के राजापट्टी स्थित एक दुकान में काम के दौरान शराब पी थी. थोड़ी ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी और उन्हें मढ़ौरा अस्पताल से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने के कुछ ही मिनट बाद उनकी मौत हो गई.

जहरीली शराब पीने से दो की मौत 

वहीं, हीरा महतो को भी शराब पीने के बाद बेचैनी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. उन्हें मशरक PHC से छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि दोनों मृतकों के शरीर में किसी इंटोक्सिकेटिंग पदार्थ के सेवन के लक्षण दिख रहे थे. उनके शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और विसरा जांच के लिए भेजा जाएगा.

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि अब तक इस घटना में 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कुछ अन्य लोगों का पटना PMCH में इलाज चल रहा है. जहां मुमताज अंसारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. घटना की जांच जारी है और जल्द ही वास्तविक कारण सामने आएंगे. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement