बिहार के बगहा जिले के सेमरा थाना क्षेत्र के दढ़िया गांव में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की छापेमारी के दौरान भारी बवाल हो गया. इस दौरान पुलिस की कथित पिटाई से सुपनेखा नाम की एक युवती बुरी तरह घायल हो गई. उसकी नाक कटने की घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पुलिस की दो गाड़ियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी गईं.
दरअसल, रात के समय पुलिस की एक टीम अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने के लिए दढ़िया गांव पहुंची. इसी दौरान पुलिस ने गांव के एक घर में छापेमारी की, जहां सुपनेखा नाम की युवती अपने माता-पिता के साथ रहती थी. युवती की मां कोशीला देवी ने बताया कि पुलिस ने उनके घर में घुसकर जांच शुरू कर दी. इस दौरान उनके पति ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया, जिस पर पुलिस ने उन्हें बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: बगहा में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे, हमले में एक शख्स की मौत, प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हमला
अपनी पिता को बचाने के लिए सुपनेखा आगे आई, तो पुलिसकर्मियों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया. इसी बीच पुलिस की पिटाई से उसकी नाक पर इतनी जोरदार चोट लगी कि वह कट गई और खून बहने लगा. बेटी को खून से लथपथ देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और वे बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर पुलिस के खिलाफ आक्रोशित हो गए.
ग्रामीणों का आक्रोश और हिंसक झड़प
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाया और जमकर तोड़फोड़ की. पत्थरबाजी के कारण पुलिस की दो गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इस हिंसक झड़प में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बाद में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस की प्रतिक्रिया और जांच के आदेश
घटना के बाद पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. हालांकि, युवती की नाक कटने के मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, इस मामले पर बयान देते हुए सेमरा थाना के इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि पुलिस पर हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि युवती की नाक कैसे कटी, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी.