scorecardresearch
 

Bihar: सीमेंट कारोबारी की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, गोली चलाने वाला अब भी फरार

पटना सिटी में 6 मई को दिनदहाड़े एक सीमेंट कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था. बाइक पर बैठे युवक को पकड़ लिया है. लेकिन गोली चलाने वाले अभी भी फरार है. जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement
X
कारोबारी की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
कारोबारी की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

बिहार के पटना सिटी में 6 मई को दिनदहाड़े एक सीमेंट कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने बाइक सवार हत्यारे की पहचान की और 72 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ लिया. बता दें, दुकान पर बैठे सीमेंट कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस अन्य फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.  

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था. बाइक पर बैठे युवक को पकड़ लिया है. लेकिन गोली चलाने वाले अभी भी फरार है और उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है. इस मामले जानकारी देते हुए सदर डीएसपी-2 सत्यकाम ने बताया कि ग्राम सोना गोपालपुर स्थित शिवम इंटरप्राइजेज के मलिक के साले आलोक कुमार पर अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 06 मई को सुबह 11 बजे के करीब इस वारदात को अंजाम दिया गया था. 

हत्या के 72 घंटे बाद एक आरोपी गिरफ्तार 

72 घंटे के अंदर घटना में शामिल दो अपराधियों में से एक बदमाश उज्जवल उर्फ जस्टिन को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक अभियुक्त तनु कुमार उर्फ राहुल अब भी फरार है. एसडीपीओ ने बताया की पहले भी मृतक और तनु कुमार के विवाद हुआ था.  इस मामले का पुनपुन थाना में FIR दर्ज है तब से तनु कुमार फरार चल रहा था. मृतक और अपराधी तनु कुमार एक ही गांव के रहने वाले हैं. 

Advertisement

पुरानी रंजिश को लेकर हुई कारोबारी की हत्या

मृतक और आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और आपसी रंजिश में इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. तनु कुमार उर्फ राहुल की तलाश पुलिस कर ही है. हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार अब तक बरामद नहीं हो पाया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement