scorecardresearch
 

बिहार में 'घोटालों-जंगलराज' पर सियासी तनाव... इलेक्शन से पहले जांच एजेंसियों के घेरे में लालू परिवार

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नौकरी के बदले जमीन मामले में समन जारी कर लालू परिवार को 11 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है. लालू परिवार को पेशी का समन मिलने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. आरजेडी का कहना है कि विपक्ष को परेशान करने के लिए केंद्र जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा है, क्योंकि बिहार में चुनाव तो ये सब किया जा रहा है.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव और लालू यादव. (फाइल फोटो)
तेजस्वी यादव और लालू यादव. (फाइल फोटो)

नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू यादव के परिवार को कोर्ट में पेशी का समन मिलने के बाद बिहार में जंगलराज और घोटाले पर चुनावी घेराबंदी की राजनीति फिर शुरू हो गई है. दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव के साथ बेटे तेजस्वी यादव को 11 मार्च के दिन पेश होने का निर्देश दिया है. वहीं, आरजेडी का कहना है कि घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोपों की राजनीति सिर्फ चुनाव के मौके पर ही की जा रही है.

Advertisement

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला केस में सीबीआई ने पिछले महीने 78 आरोपियों के खिलाफ अंतिम दाखिल की थी, जिस पर कोर्ट ने संज्ञान ली है और लालू परिवार को समन जारी करते हुए 11 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है. हालांकि, लालू यादव 24 फरवरी को पटना से इलाज के लिए दिल्ली आए हैं.

'राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ पा रही बीजेपी'

वहीं, आरजेडी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग और राजनीतिक कार्रवाई करार दिया है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि ये जो राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ पा रहे भाजपाई तो किस तरह से जांच एजेंसियों के माध्यम से ईडी, सीबीआई, आईबी भेजकर विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है. क्योंकि बिहार में चुनाव तो ये सब किया जा रहा है.

Advertisement

JDU ने साधा आरजेडी पर निशाना

इसके इतर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि संपत्ति 43 बीघा 12 कट्ठा और 16 धुर आप बनाएंगे, पटना में 468 करोड़ का अभी है और 156 करोड़ का फ्रेंड्स कॉलोनी दिल्ली में बंगला है तो समन उन्हीं (लालू परिवार) को ही जारी होगा. दूसरे को क्यों जारी होगा.

नौकरी के बदले मिले 7 प्लॉट्स

एजेंसी को जांच के दौरान पता चला है कि रेलवे में नौकरी देने के बदले लालू यादव के परिवार को 7 प्लॉट्स मिले. इसमें लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के नाम 3 प्लॉट. लालू की बेटी मीसा भारती के नाम 1 प्लॉट, लालू यादव की दूसरी बेटी हेमा यादव के नाम 2 प्लॉट और राबड़ी देवी की कंपनी एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम 1 प्लॉट मिला.

इस मामले में सीबीआई पिछले चार साल से जांच कर रही है. एजेंसी लालू यादव से लेकर राबड़ी देवी तक और तेजस्वी यादव से लेकर मीसा भारती तक से पूछताछ हो चुकी है. जांच एजेंसियों ने पटना में लालू के घर से लेकर आरजेडी नेताओं के घरों तक छापे भी मारे हैं और गिरफ्तारियां भी की हैं. 

क्या है मामला

ये पूरा मामला 2004-09 के बीच रेलवे में नौकरी का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे. उस दौरान रेलवे में ग्रुप डी पोस्ट पर भर्ती में घोटाला हुआ, जिसमें मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर, हाजीपुर में पहले कैजुअल भर्तियां हुईं, जिन्हें बाद में रेगुलर कर दिया गया. इन बहालियों में रेलवे की भर्ती प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया. एजेंसी को जांच में पता चला कि रेलवे में नौकरी के बदले लालू परिवार के लोगों से लेकर कंपनी तक के नाम जमीनें लिखवाई गई थीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement