RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह द्वारा हिंदू देवी-देवताओं पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के बाद विवाद पैदा हो गया है. पटना स्थित एक संगठन ने आरजेडी विधायक की जीभ काटने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है. पटना में विधायकों और एमएलसी के फ्लैटों के पास हिंदू शिव भवानी सेना का एक पोस्टर चस्पा किया गया है. इसमें इनाम की घोषणा की गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जब आरजेडी विधायक से इस बारे में प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि मैं संगठन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगा. साथ ही कहा कि मैं इसके पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए बिहार के पुलिस महानिदेशक को भी लिखूंगा.
RJD विधायक ने कुछ दिन पहले यहां कुछ स्थानों पर पोस्टर लगाए थे, जिसमें कहा गया था कि मंदिर का अर्थ मानसिक गुलामी का मार्ग है, जबकि स्कूल का अर्थ प्रकाश की ओर जाने का मार्ग है. पोस्टर में राजद संस्थापक लालू प्रसाद और उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीरें थीं, लेकिन पार्टी ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. RJD विधायक ने हाल ही में ये पोस्टर लगाए थे, इसके बाद विवाद बढ़ गया है.
पोस्टर में लिखा गया था कि मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का मार्ग और स्कूल का मतलब होता है जीवन में प्रकाश का मार्ग. जब मंदिर की घंटी बजती है तो हमें संदेश देती है कि हम अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता और अज्ञानता की ओर बढ़ रहे हैं और जब स्कूल की घंटी बजती है तो हमें यह संदेश मिलता है कि हम तर्कपूर्ण ज्ञान और वैज्ञानिकता व प्रकाश की ओर बढ़ रहे हैं. अब तय करना कि आपको किस तरफ जाना चाहिए- सावित्री बाई फुले..'