scorecardresearch
 

गर्भवती पत्नी को मायके से बुलाकर की हत्या, शव फेंककर पति काम पर लौटा, फिर...

बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में सनहा गांव के निवासी हर्षित महतो ने गर्भवती पत्नी बिंदु कुमारी की गला काटकर हत्या कर शव बांध किनारे फेंक दिया. घटना के बाद वह सदर अस्पताल में ड्यूटी पर लौट गया. पुलिस ने अस्पताल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतिका के मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

बिहार के बेगूसराय में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने गर्भवती पत्नी को मायके से बुलाकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और शव को बांध के किनारे फेंक दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी पति को अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा गांव की है. जानकारी के मुताबिक, हर्षित सरकारी एंबुलेंस सेवा 102 में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) के पद पर कार्यरत है. 18 मार्च 2024 को उसकी शादी पारंपरिक रीति-रिवाज से बिंदु कुमारी से हुई थी. बिंदु सात माह की गर्भवती थी और अपने मायके में रह रही थी. 

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में 5 सेकेंड के वायरल वीडियो ने युवक को पहुंचाया जेल, बारात में कुछ ऐसे कर रहा था डांस

मायके वालों का आरोप है कि बुधवार की रात 12 बजे हर्षित ने उसे घर से बाहर बुलाकर गला रेतकर हत्या कर दी और शव को सनहा-गोरगामा अवध तिरहुत पथ पर बांध के किनारे फेंक दिया. इसके बाद वह फिर ड्यूटी के लिए सदर अस्पताल चला गया. जब यह इनपुट पुलिस को दी गई तो आज पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और हर्षित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Advertisement

पति ने पहले भी पत्नी के साथ की थी मारपीट

परिजनों ने बताया कि उसकी शादी मार्च 2024 में हुई थी और गर्भवती होने के बाद वह अपने मायके में रह रही थी, लेकिन उसके पति ने रात में बुलाकर उसकी हत्या कर दी. उसका पति इसके पहले भी उसके साथ मारपीट करता था और दो-तीन महीने पहले भी जहर खिलाकर उसे मारने की कोशिश की थी. हालांकि, परिजन हत्या की वजह नहीं बता रहे हैं.

आरोपी सदर अस्पताल से गिरफ्तार 

वहीं, मृतक के भाई ने कहा कि शायद उसे लड़की पसंद नहीं थी और इसी वजह से उसने यह अपराध किया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सदर अस्पताल में उसे गिरफ्तार करने पहुंचे साहेबपुर कमाल थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement