scorecardresearch
 

रोड एक्सीडेंट में गर्भवती महिला और मासूम की मौत, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग

कैमूर जिले में रोड एक्सीडेंट में गर्भवती महिला और उसके बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज चल रहा है. महिला पति और बच्चे के साथ बाइक से डॉक्टर के पास जा रही थी.

Advertisement
X
लोगों ने ट्रक में लगाई आग.
लोगों ने ट्रक में लगाई आग.

बिहार के कैमूर जिले में हुए भीषण हादसे में एक गर्भवती महिला और उसके 8 साल के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. पति और बच्चे के साथ वो इलाज के लिए बाइक से डॉक्टर के पास जा रही थी. तभी मोहनिया शहर में ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. 

Advertisement

दरअसल, मोहनिया थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव के बलिस्टर कुरैशी पत्नी हसनारा बेगम और 8 साल के बेटे अली कुरेशी के साथ हॉस्पिटल जा रहे थे. नाले के पानी से बचते हुए वो दाहिने चले गए. इसी बीच ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे महिला और उसके बेटे की घटनास्थल पर मौत हो गई.

लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर जाम लगा दिया

आनन-फानन लोगों ने घायल को ऊपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया. जहां से बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं, आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया.

'एनएचएआई की लापरवाही से लगातार हादसे हो रहे हैं'

लोगों का कहना है कि एनएचएआई की लापरवाही से लगातार मोहनिया शहर के शहीद बाबा के पास घटनाएं हो रही हैं. डायवर्सन बनाया है लेकिन वो टूट चुका है. सड़क पर नाले का गंदा पानी जमा होता है. इससे बचने के लिए लोग इधर-उधर जाते हैं. उसी में बड़े वाहनों की चपेट में आ जाते हैं.

Advertisement

मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि कुरैशी अपने परिवार के साथ बाइक से मोहनिया आ रहे थे. तभी शहीद बाबा के पास बाइक चालक दाहिने चले गए और बाइक ट्रक के नीचे आ गई. इससे महिला और उसके बेटे की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया. ट्रक जब्त कर लिया गया है. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement