scorecardresearch
 

बिहार के पूर्णिया में हिट एंड रन केस, सड़क किनारे खड़े लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी, 5 की मौत

बिहार के पूर्णिया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने पिकअप वैन से कई लोगों को कुचल दिया. जिससे 5 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 की हालत गंभीर है. जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
शराब के नशे में धुत युवक ने कई लोगों को पिकअप वैन से कुचला
शराब के नशे में धुत युवक ने कई लोगों को पिकअप वैन से कुचला

बिहार के पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के डोकवा गांव में एक युवक ने शराब के नशे में मामूली विवाद में पिक अप वैन से कई लोगों को कुचल डाला. जिससे 2 की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि तीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, 6 की हालत गंभीर है. 

Advertisement

हल्ला करने से मना करने पर गुस्से में पिकअप वैन से कुचला

जानकारी के अनुसार डोकवा गांव में शराब के नशे में धुत एक युवक हल्ला कर रहा था. जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया. साथ ही कहा कि यहां पर हल्ला-गुल्ला मत करो. इसको लेकर नशे में धुत युवक गुस्सा हो गया. इसके बाद वहां से घर गया और अपनी पिकअप वैन स्टार्ट करके तेज रफ्तार में आया व सड़क किनारे जो मिला उसे कुचलता चला गया.

यह भी पढ़ें: पुणे: नशे में धुत डंपर ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर ही मौत

जिससे चीख-पुकार मच गई. साथ ही आसपास के लोग दहशत में भी आ गए. इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में भर्ती करवाया गया जहां से सभी को पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही प्रसाशन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.

Advertisement

इन लोगों की गई जान

मृतकों की पहचान ज्योतिष ठाकुर, संजीता देवी, मनीषा कुमारी,अखिलेश मुनि, अमरदीप कुमार के रूप में हुई है. वहीं, घायलों का इलाज चल रहा है. घटना के बाद से लोग दहशत में आ गए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement