बिहार के केंद्रीय नेतृत्व में बड़ा बदलाव हुआ है. मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को हटाकर डॉ. दिलीप जायसवाल को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. डॉ. दिलीप जायसवाल वर्तमान में राज्य सरकार में भूमि एवं राजस्व मंत्री हैं और तीसरी बार विधान परिषद के सदस्य हैं. 2009 में पहली बार एमएलसी चुने गए जायसवाल खगड़िया जिले से आते हैं.
दिलीप जायसवाल को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पद मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल सम्राट चौधरी पर निशाना साध रहा है. पार्टी का कहना है कि सम्राट चौधरी को नीतीश कुमार का विरोध करने की कीमत चुकानी पड़ी है.
'बाल छिलवाने की वजह से हटा दिया गया'
पत्रकारों ने राबड़ी देवी से पूछा, कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार के खिलाफ बाल छिलवाने की वजह से सम्राट चौधरी को पद से हटा दिया गया, जवाब में उन्होंने कहा, 'नीतीश के खिलाफ बाल छिलवाए इसलिए सम्राट चौधरी को हटा दिया.'
आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने कहा, 'सम्राट चौधरी आए थे नीतीश को हटाने लेकिन नीतीश कुमार ने पहले सम्राट का मुरैठा खुलवाया, फिर सिर मुड़वाया और अब प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी से भी हटवा दिया.'
'जल्द ही मंत्रिपद भी छिन जाएगा'
आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'सिर भी मुंडवाना पड़ा, पगड़ी भी उतारनी पड़ी, अब अध्यक्षता भी गई. हेकड़ी, लम्पटई, बदजुबानी, बड़बोलेपन का बचा-खुचा भूत भी उतर जाएगा, जब जल्द ही मंत्रिपद भी छिन जाएगा. पाक-पावन रिश्तों पर ओछी टिप्पणी करने वालों, बुजुर्गों के प्रति बदनियती रखने वालों के साथ बुरा ही होता है, परमपिता परमेश्वर सब देखता है.'
सम्राट चौधरी का हटना लगभग तय था
वहीं आरजेडी पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक पवन जयसवाल ने कहा, 'आरजेडी के पास कोई काम नहीं है. बीजेपी में नियम है एक व्यक्ति, एक पद. इसलिए प्रदेश अध्यक्ष बदले गए हैं. आरजेडी परेशान आत्मा है. इनको शांति देगी बिहार की जनता.'
जनवरी 2024 में जब से भाजपा सत्ता में आई है और नीतीश कुमार एनडीए में वापस आ गए हैं, तब से यह लगभग तय था कि सम्राट चौधरी को जल्द ही हटा दिया जाएगा, क्योंकि उन्हें राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया गया था और लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष का पद भी संभाला था.