scorecardresearch
 

'जंगल राज में दारोगा-सिपाही नहीं मरता था...', ताबड़तोड़ क्राइम पर राबड़ी ने नीतीश सरकार को घेरा

राबड़ी देवी ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल करते हुए नीतीश कुमार सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में होली के मौके पर दो दिन में 22 लोगों की हत्या हुई है. सुशासन की सरकार है, कहा है सुशासन. दारोगा-सिपाही मारे जा रहे हैं तो आम लोगों का क्या होगा, सुरक्षा करने वाले की ही हत्या हो रही है. ये मंगल राज है, जंगल राज में दारोगा-सिपाही नहीं मरते थे.'

Advertisement
X
राबड़ी देवी और नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)
राबड़ी देवी और नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)

होली की छुट्टियों के बाद फिर से शुरू हुए बिहार विधानसभा के सत्र में सोमवार राज्य की बिगड़ी कानून-व्यवस्था का मुद्दा गूंजा. राज्य में बढ़ते क्राइम को लेकर आरजेडी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर तंज कसा और पूछा कि कहा है सुशासन. साथ ही आरजेडी नेताओं सीएम नीतीश कुमार की भी आलोचना की. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी समेत कई आरजेडी नेताओं ने नीतीश कुमार सरकार से तीखे सवाल पूछे और पुलिस टीम पर हो रहे लगातार हमले पर जवाब मांग.

Advertisement

राबड़ी देवी ने कानून-व्यवस्था पर सवाल करते हुए कहा, 'बिहार में होली पर दो दिन में 22 लोगों की हत्या हुई है. सुशासन की सरकार है, कहा है सुशासन. बहन-बेटियों का बलात्कार कर हत्या की जा रही है. दारोगा-सिपाही मारे जा रहे हैं तो आम लोगों का क्या होगा, सुरक्षा करने वाले की ही हत्या हो रही है.' 

'जंगल राज में नहीं मारते थे पुलिस वाले'

आरजेडी ने कहा कि दरभंगा में ज्योति कुमारी डीएसपी है. वो पूरे गांव वालों को पीटते हैं. गांव वाले मेरे घर आए हुए थे. ये मंगल राज है, जंगल राज में दारोगा-सिपाही नहीं मरते थे.

बिहार में खेली गई खून की होली: RJD नेता

आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने राज्य में बढ़ते क्राइम पर नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा, बिहार में रंग वाली नहीं खून की होली खेली गई है. दो दर्जन हत्याएं हुईं. पुलिस वालों को मारा गया है, पर नीतीश कुमार अपराध पर चुप हैं. पता नहीं नीतीश कुमार अचेत अवस्था से कब निकलेंगे?

Advertisement

नीतीश कुमार के बेटे की पॉलिटिक्स में एंट्री पर बोलते हुए आरजेडी विधायक ने कहा, अच्छा है निशांत राजनीति में आएं. लेकिन उन्हें लेकर परिवारवाद का आरोप नहीं लगेगा, क्योंकि निशांत समाजवादी नीतीश कुमार के बेटे हैं. निशांत भी क्या अपने पिता नीतीश कुमार की तरह बैकडोर वाली पॉलिटिक्स करेंगे?

BJP ने RJD पर साधा निशाना

दूसरी ओर राज्य में बढ़ती क्राइम की घटनाओं को लेकर बीजेपी ने आरजेडी पर निशाना साधा है. भाजपा के विधायक राजेश कुमार ने राजद पर हमला बोला है और कहा है कि जितने भी हमले हो रहे हैं, उनमें से अधिकतर में आरजेडी के ही लोग शामिल हैं. यही लोग घटना करवा रहे हैं.

बीजेपी के एक और विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा है, राज्य में अचानक बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने के लिए पुलिस की ओर से हाफ एनकाउंटर शुरू कर दिया गया है. और जल्द ही फूल एनकाउंटर भी किया जाएगा.

इसके इतर जेडीयू विधायक संजीव कुमार ने कहा, अपराधियों का एनकाउंटर जरूरी है. पुलिस को हथियार पॉकेट में रखने के लिए नहीं मिलता है. जवाबी कार्रवाई करनी होगी. सेल्फ डिफेंस में अपराधियों पर एक्शन जरूरी है.

आपको बता दें कि बीते दिनों बिहार के अलग-अलग इलाकों से कई घटनाओं की जानकारी सामने आई थी, जहां लोगों ने पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाकर हत्या कर दी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement