scorecardresearch
 

'एकलव्य अपने अंगूठे की बलि नहीं देगा', BPSC प्रदर्शनकारियों से मिलने के बाद बोले राहुल गांधी

एक दिन के बिहार दौरे पर पटना पहुंचे कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गर्दनीबाग में बीपीएससी परीक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिले. उन्होंने छात्रों के फिर से परीक्षा कराए जाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि 'आज का एकलव्य अपने अंगूठे की बलि नहीं देगा.' उन्होंने केंद्र और नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला.

Advertisement
X
पटना में प्रदर्शनकारी छात्रों से मिले राहुल गांधी
पटना में प्रदर्शनकारी छात्रों से मिले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को बिहार में बीपीएससी परीक्षाओं में अनियमितताओं के खिलाफ चल रहे छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने करीब एक महीने से जारी प्रदर्शन स्थल गर्दनी बाग का दौरा किया और पीड़ित छात्रों के साथ बातचीत की.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने पहले से तय कार्यक्रम पूरे करने के बाद छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान छात्रों ने उनसे गर्दनी बाग आने का अनुरोध किया जिस पर राहुल गांधी छात्रों के बीच पहुंचे और उनके दर्द को सुना.

छात्रों की मांग का राहुल गांधी ने किया समर्थन

सीतामढ़ी के छात्र सुमन सौरभ ने बताया, 'हमने राहुल गांधी से गर्दनी बाग आने का अनुरोध किया. उनका समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है.' राहुल गांधी प्रदर्शन स्थल पर छात्रों के साथ बैठे और उनकी मांगों को ध्यान से सुना. छात्रों ने उनसे फिर से प्रारंभिक परीक्षा कराए जाने और राज्य सरकार के खिलाफ अपनी शिकायतें रखीं.

प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी को छात्रों पर हुए लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल के वीडियो दिखाए. राहुल गांधी ने आश्वासन दिया है कि वो संसद और अन्य मंचों पर छात्रों की आवाज उठाएंगे.'

Advertisement

छात्रों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर छात्रों के समर्थन में लिखा, 'प्रधानमंत्री बिहार में डबल इंजन चलाने का दावा करते हैं, लेकिन यह असल में गरीब, मेहनती छात्रों के सपनों को कुचलने वाला फेल इंजन है.' उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से छात्रों की मांगों पर गंभीरता से विचार करने की अपील की और कहा कि 'आज का एकलव्य अपने अंगूठे की बलि नहीं देगा.'

क्या है बीपीएससी विवाद 

13 दिसंबर को हुई बीपीएससी की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. छात्रों ने आरोप लगाया था कि प्रश्नपत्र लीक हुए थे. हालांकि, बीपीएससी ने इन आरोपों से इनकार किया लेकिन 12,000 छात्रों के लिए फिर से परीक्षा का आदेश दिया. इससे अन्य छात्रों में नाराजगी बढ़ गई.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement