scorecardresearch
 

दावेदारी नहीं, ऐलान है ये... हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, बोले- कितनी बार खोलें पत्ते

हाजीपुर लोकसभा सीट पर पशुपति पारस और चिराग पासवान की दावेदारी के बीच बड़ा ऐलान हुआ है. चिराग की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधिवत घोषणा की बात नहीं है. चिराग पासवान ही हाजीपुर से उम्मीदवार होंगे. वो भारी मतों से जीतकर अपने पिता रामविलास का रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे.

Advertisement
X
चिराग पासवान. (फाइल फोटो)
चिराग पासवान. (फाइल फोटो)

बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट पर चाचा-भतीजे (पारस और चिराग) की सियासी दावेदारी के बीच बड़ा ऐलान हुआ है. चिराग की पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि चिराग पासवान ही हाजीपुर से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. लोजपा चिराग गुट यानी लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू पांडे ने ना केवल चिराग पासवान के हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने की बात कही, बल्कि दावा किया है कि चिराग इस सीट से रिकॉर्ड वोटों से जीतकर अपने पिता रामविलास का रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे.

Advertisement

हाजीपुर से चुनाव लड़ने के सवाल 'हाजीपुर का पत्ता नहीं खोल रहे हैं' पर चिराग पासवान ने कहा, भाई, कितनी बार पत्ता खोलें, अब जब तक नामांकन नहीं कर देंगे तब लोग मानेंगे नहीं. बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी हाजीपुर में पार्टी का एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है. 

16 जनवरी को 'संकल्प महासभा' कार्यक्रम

बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में चिराग की मौजूदगी में ही उनकी उम्मीदवारी का ऐलान किया जाएगा. ये कार्यक्रम 16 जनवरी को होगा. इसे संकल्प महासभा नाम दिया गया है. इसमें जिले भर के कार्यकर्ता और नेता होंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू पांडे प्रदेश के नेताओं के साथ तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. 

'हमारे नेता ही यहां से चुनाव लड़ेंगे'

इस दौरान उन्होंने कहा कि अरे, हाजीपुर से चिराग पासवान जी को ही चुनाव लड़ना है. विधिवत घोषणा की बात नहीं है. हाजीपुर हमारे संस्थापक नेता का कर्म क्षेत्र था. मैं बोल रहा हूं कि हमारे नेता ही यहां से चुनाव लड़ेंगे. हमारी पार्टी के एक-एक नेता की यही इच्छा है. हमारे नेता चुनाव लड़ेंगे भी और रामविलास पासवान जी का रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे.

Advertisement

बताते चलें कि पशुपति पारस हाजीपुर सीट से सांसद हैं. लंबे समय से चाचा-भतीजे के बीच इस सीट पर दावेदारी की लड़ाई जारी है. अब बड़ा सवाल ये है कि पशुपति पारस अब अपने लिए क्या फैसला लेंगे. या NDA अपने इन दो सहयोगियों के आमने-सामने वाली स्थिति से निपटने के लिए कोई रास्ता निकालेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement