झारखंड की रामगढ़ पुलिस ने कुख्यात कोढ़ा गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो खुजली पाउडर का इस्तेमाल कर लूटपाट करते थे. पुलिस के अनुसार, इनका तरीका इतना अनोखा था जिसे सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए. गिरफ्तार आरोपियों में सोनू कुमार यादव और मोनू कुमार यादव शामिल हैं, जो बिहार के कोढ़ा, कटिहार के रहने वाले हैं.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये दोनों रामगढ़ में किराए के मकान में रहकर बैंक और ज्वेलरी शॉप की रेकी करते हैं. वो खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और कमजोर दिखने वाले लोगों को निशाना बनाते थे. बैंक में वो यह देख लेते थे कि कौन अकेले आ रहा है और किसके पास ज्यादा पैसे हैं.
खुजली गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार
इसके बाद ये लोग पीड़ित पर खुजली का पाउडर छिड़कते, जिससे व्यक्ति खुजली करने लगता और उनकी आवाज भी बंद हो जाती. इसी मौके का फायदा उठाकर आरोपी उनका पैसा या गहना छीनकर फरार हो जाते थे. पूछताछ में आरोपियों ने इस साल रामगढ़ थाना और मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी और छिनतई के सात वारदातों में अपनी भूमिका की बात कबूली है.
आरोपियों के पास से कैश और खुजली पाउडर बरामद
पुलिस ने इनके पास से खुजली पाउडर, दो फर्जी नंबर वाली बाइक, दो मास्टर की, 3,670 रुपये नकद, और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं. ये मास्टर की किसी भी मोटरसाइकिल का लॉक खोलने में सक्षम हैं, जिससे वे बाइक चुरा लेते थे. रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि इन अपराधियों ने अब तक 40-50 घटनाओं को अंजाम दिया है. मामले की जांच जारी है और पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.