बिहार के बेगूसराय में रिटायर्ड दारोगा के बेटे की बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. युवक की सिर कटी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली. उसके हाथ पैर भी रस्सी से बंधे हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
यह घटना बरौनी कटिहार रेलखंड के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत उमेश नगर रेलवे स्टेशन के निकट की है. मृतक युवक की पहचान खगरिया जिला के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 33 अशोक नगर निवासी सेवानिवृत्ति दारोगा विष्णु देव प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है.
बांदा: महिला का सिर और उंगलियां काटीं, अर्धनग्न हालत में मिली डेडबॉडी
रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली युवक की सिर कटी लाश
बताया जा रहा है कि चंदन कुमार हिमाचल प्रदेश में फार्मेसी का कोर्स कर रहा था. एक हफ्ते पहले ही वो घर आया था और दो दिन बाद फिर से हिमाचल जाने वाला था. मृतक के पिता विष्णु देव प्रसाद ने बताया कि सोमवार को वह निजी काम से पटना गया था जहां से वह वापस नहीं लौटा. सोमवार की रात फोन पर उससे बात भी हुई थी और घर जल्द ही घर लौटने की बात कह रहा था.
मंगलवार सुबह पुलिस द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि चंदन की रेलवे ट्रैक पर लाश पड़ी मिली है. पीड़ित पिता ने यह भी बताया कि चंदन की शादी भी तय हो गई थी लेकिन बदमाशों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. जवान बेटे की मौत से वह काफी दुखी हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर साहेबपुर कमाल थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक से हाथ-पैर बंधे और सिर कटी लाश बरामद हुई है. शव की पहचान भी हो गई है, हत्या किस वजह से की गई इसकी जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों के द्वारा अभी कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.