बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. इस बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने एक वीडियो शेयर कर उन पर सार्वजनिक कार्यक्रम में एक महिला के कंधे पर हाथ रखने को लेकर सवाल उठाए हैं.
दरअसल, रविवार को पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे. इस कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की 800 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शुभारंभ किया गया.
अमित शाह ने इस दौरान कुछ लाभार्थियों को "डमी चेक" भी सौंपे. इन्हीं में से एक लाभार्थी ग्रामीण महिला थीं, वह फोटो खिंचवाने के अनुरोध को समझ नहीं पाईं. इसी बीच, 74 वर्षीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें पत्रकारों और फोटोग्राफरों की ओर घुमाया और उनके कंधे पर हाथ रख दिया.
RJD ने साधा निशाना
RJD ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, "देखिए, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किस तरह से एक महिला को आपत्तिजनक तरीके से खींच रहे हैं, जबकि गृह मंत्री अमित शाह भी वहीं मौजूद हैं."
इसके साथ ही पार्टी ने आरोप लगाया कि "बीमार मुख्यमंत्री और बेबस बीजेपी बिहार को शर्मिंदा कर रहे हैं." विपक्ष का दावा है कि नीतीश कुमार शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो चुके हैं.
RJD ने नीतीश कुमार के अंदाज की नकल करते हुए लिखा, "क्या किसी मुख्यमंत्री ने 2005 से पहले ऐसा किया था? यह सब तभी हुआ जब मैं सत्ता में आया."