बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज 73वां जन्मदिन है. इस मौके पर उन्हें न सिर्फ गठबंधन में सहयोगी बीजेपी बल्कि विपक्षी दल आरजेडी के नेताओं ने भी शुभकामनाएं दी और साथ ही एक ऑफर भी दे दिया.
नीतीश के जन्मदिन के मौक पर बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सियासत देखने को मिली. सदन के अंदर आरजेडी ने नीतीश को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा की वो गलत जगह चले गए हैं, वापस आ जाइए.
आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र ने नीतीश को बर्थडे के मौके पर यह ऑफर दिया. भाई बीरेंद्र ने सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गलत संगत में मत रहिए, आपको बर्बाद कर देगा. राबड़ी देवी ने भी सदन के अंदर जाते समय नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी.
आरजेडी विधायक विजय सम्राट ने इसको लेकर कहा कि नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई देते हैं. हमने नीतीश को उनके जन्मदिन पर याद दिलाया है की वो गलत जगह चले गए हैं. नीतीश कुमार के लिए आरजेडी का दरवाजा खुला हुआ है.
वहीं आरजेडी नेताओं के द्वारा नीतीश कुमार को खुलेआम ऑफर देने पर बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि आरजेडी के लोग जन्मदिन पर भी सियासत कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले खुद आरजेडी प्रमुख लालू यादव कह चुके हैं कि राजनीति में कभी कोई दरवाजा बंद नहीं होता है.