बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद प्रदेश की पूरी राजनीति बदल गई है. अब जेडीयू के वरिष्ठ नेता और एनडीए सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के दावे को खारिज कर दिया है.
11 फरवरी को खत्म हो रहा है नोटिस का वक्त: JDU नेता
जेडीयू नेता ने पीटीआई से बात करते हुए आरजेडी नेता के दावे को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने खुद 28 जनवरी, 2024 को शाम करीब साढ़े छह बजे विधानसभा सचिवालय को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस सौंपा था और इसी आधार पर अवध चौधरी के 14 दिन के नोटिस की प्रक्रिया 11 फरवरी को समाप्त हो रही है. हमें उम्मीद है कि अध्यक्ष 11 फरवरी से पहले सही निर्णय लेंगे. इस बाद 12 फरवरी को बजट सत्र के दौरान नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और इसके बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार सदन में अपना बहुमत साबित करेगी.
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में स्पीकर का पद विधायक अवध बिहारी चौधरी के पास था. नीतीश के पाला बदलने के साथ ये सरकार गिर चुकी है, जिसके बाद अवध बिहारी चौधरी ने अपना पद छोड़ने से इनकार कर दिया है और कहा कि उन्हें अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला लेने के लिए निर्धारित समय सीमा का पालन करना होगा.
मैं इस्तीफा नहीं देने जा रहा हूं: RJD नेता
आरजेडी नेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं इस्तीफा नहीं देने जा रहा हूं. मैं 12 फरवरी को विधानसभा में रहूंगा और नियमों के अनुसार सदन की कार्यवाही संचालित करूंगा. नियम कहते हैं कि अध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस मिलने के बाद 14 दिनों के अंदर फैसला लेना का हक है. मुझे ये नोटिस बुधवार को ही प्राप्त हुआ है.
इससे पहले जब साल 2022 में नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन से अपना नाता तोड़ा था. तब विधानसभा अध्यक्ष का पद बीजेपी के नेता विजय कुमार सिन्हा के पास, लेकिन बाद में अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए सदन में अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी. अब उन्हें एनडीए की नई सरकार में सम्राट चौधरी के साथ उपमुख्यमंत्री की कुर्सी दी गई है.
बीजेपी के पास ही रहेगा स्पीकर का पद
आपको बता दें कि एनडीए गठबंधन की नई सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष का पद पहले की तरह ही बीजेपी के पास ही रहेगा. स्पीकर के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और नंद किशोर यादव के नाम को लेकर चर्चा चल रही है. हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारी जानकारी सामने नहीं आई है.