Lalu Yadav Birthday: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव का आज 77वां जन्मदिन है. लालू यादव ने इस मौके पर रात के 12 बजे पटना आवास पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया.
परिवार के साथ लालू यादव के जन्मदिन मनाने की तस्वीर भी सामने आई है जिसमें वो अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को केक खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस मौके पर उनकी पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बेटी रोहिणी आचार्य भी वहां नजर आ रही हैं.
आप जैसे विराट व्यक्तित्व की बेटी होना मेरा सौभाग्य है,बचपन से ही आपने मुझे जीवन को जीने,इंसानियत,प्यार,त्याग और मेहनत का सच्चा मतलब सिखाया है
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 10, 2024
मैं आपकी गोद में खेली,आपकी उंगली पकड़ कर चलना सीखा,यही मेरे हिस्से का दैवीय आशीर्वाद है,आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ पापा🙏🤗 pic.twitter.com/fDGvWa7RSx
लालू यादव आज राबड़ी आवास पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ 77 पाउंड का केक काटेंगे. आरजेडी की तरफ से कहा गया है कि इस बार पार्टी सुप्रीमो लालू यादव का जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया जाएगा. बता दें कि लालू यादव का जन्म 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज में फुलवरिया गांव में हुआ था.
लालू यादव ने भाई के साथ पटना जाने से पहले अपने गांव के स्थानीय मिडिल स्कूल में पढ़ाई की थी. इसके बाद लालू यादव पटना चले गए और वहां उन्होंने ग्रेजुएशन और एम.ए. की पढ़ाई पूरी की.
लालू ने क्लर्क के रूप में की थी करियर की शुरुआत
पटना विश्वविद्यालय के बी.एन. कॉलेज से राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन करने के बाद लालू यादव ने पटना में बिहार पशु चिकित्सा कॉलेज में क्लर्क के रूप में काम किया, जहां उनके बड़े भाई भी चपरासी थे.
लालू अपनी पढ़ाई के दौरान ही जय प्रकाश नारायण के छात्र आंदोलन से जुड़ गए और इमरजेंसी के दौरान छात्र नेता के तौर पर उभरे और फिर बिहार की राजनीति में अपना बड़ा कद बनाया. लालू यादव साल 1990 से 1997 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे जबकि साल 2004 में यूपीए सरकार में रेल मंत्री बने और 2009 तक इस पद पर रहे.