रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के सुंदरगंज गांव में 18 साल के विकास चौहान नाम के लड़की की हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि हत्या उस समय हुई जब गांव के कुछ लोगों से हंसी-मजाक करते हुए विकास ने उनसे खैनी मांगी थी. इस बात पर विवाद बढ़ा और दो ग्रामीणों ने विकास के साथ मारपीट शुरू कर दी.
जब इस घटना की जानकारी विकास के बड़े भाई जितेंद्र चौहान को मिली, तो वह मौके पर पहुंचा और अपने भाई को ही दोषी मानकर उसकी भी पिटाई कर दी. इसके बाद वो विकास को घर ले आया. लेकिन घर पहुंचने तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी और उसकी मौत हो गई.
पीट-पीटकर 18 साल के लड़के की हत्या
पुलिस ने इस मामले में सुरेंद्र चौहान और इंदर चौहान को गिरफ्तार किया है. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि मृतक विकास की पिटाई उसके बड़े भाई जितेंद्र ने भी की थी, इसके बाद पुलिस ने मृतक के भाई जितेंद्र को भी हिरासत में लिया.
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने तिलौथू से रोहतास जाने वाली सड़क को जाम कर दिया. पुलिस ने लोगों को समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा और जाम को हटवाया. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.