scorecardresearch
 

बिहार: मामी ने दूध-रोटी में जहर मिलाकर 3 साल के भांजे को खिलाया, हुई मौत

बिहार के रोहतास जिला के दिनारा में मामी ने एक 3 वर्षीय भांजे को दूध-रोटी में जहर मिलाकर खिला दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
मामी ने दूध-रोटी में जहर मिलाकर 3 साल के मासूम को खिलाया
मामी ने दूध-रोटी में जहर मिलाकर 3 साल के मासूम को खिलाया

बिहार के रोहतास जिला के दिनारा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पर पड़रिया गांव में एक तीन वर्षीय बच्चे को उसके ननिहाल में मामी ने दूध-रोटी में जहर मिलाकर खिला दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल घटना के बाद से आरोपी मामा-मामी फरार हैं. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दोनों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

बताया जाता है कि दिनारा थाना के धरकंधा गांव के रहने वाले शैलेंद्र सिंह की पत्नी अपने तीन वर्ष के पुत्र सत्यम को लेकर मायके गई हुई थी. इस दौरान किसी बात को लेकर मृतक सत्यम की मां व मामी में विवाद हो गया. ननद-भाभी के बीच हुए इस पारिवारिक विवाद में 3 साल का बच्चा शिकार हो गया.

यह भी पढ़ें: मोतीहारी: शराब के ड्रम में डूबकर 4 साल के मासूम की मौत, कारोबारियों ने गड्ढे में छुपा रखी थी दारू

विवाद के बाद बच्चे को मामी ने दूध-रोटी खिलाने के बहाने उसके भोजन में जहर मिला दिया. जिससे सत्यम की हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद ननिहाल के अन्य लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी.

घटना की जानकारी लगते ही गांव में सनसनी फैल गई. वहीं, इसके बाद आरोपी मामी अपने पति के साथ गांव से फरार हो गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सासाराम के सदर अस्पताल पहुंची.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि ननद-भाभी के बीच के पारिवारिक झगड़ा हुआ था. जिसके बाद बच्चे की मामी ने दूध-रोटी में जहर मिलाकर खिला दिया. जिससे बच्चे की मौत हो गई. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया और मामा-मामी की तलाश की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement