बिहार के रोहतास जिले (Rohtas) के अकोढ़ीगोला इलाके में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां चांदी गांव में बदमाशों ने पूर्व BDC (ब्लॉक डेवलपमेंट कमिटी) हरेलाल राय की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना गुरुवार देर शाम की है, जब हरेलाल अपने बगीचे से घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने घात लगाकर उन पर हमला किया. वारदात के बाद गांव में अफरातफरी मच गई.
घटना के तुरंत बाद सूचना पुलिस को दी गई. अकोढ़ीगोला थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें: प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति की कराई थी हत्या, अब मिली आजीवन कारावास की सजा
मृतक के परिवारजनों में इस घटना के बाद कोहराम मच गया है. हरेलाल राय 2011 से 2016 तक चांदी पंचायत के BDC रह चुके थे. हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
रोहतास के एसपी रोशन कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. हत्याकांड के पीछे क्या कारण रहे, इसका पता लगाने के लिए पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है.
घटना के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस टीम लगातार जांच कर रही है. एसपी रोशन कुमार खुद मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. हत्या से गांव में खौफ का माहौल है. पुलिस द्वारा इस मामले को सुलझाने के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.