बिहार के सासाराम में एक क्लीनिक में डॉक्टरों का लापरवाही के चलते जो हुआ वह बेहद ही डरा देने वाला था. यहां प्राइवेट क्लीनिक में बंध्याकरण (नसबंदी) के ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई. मामले में दोषियों पर मुकदमा कराने की मांग को लेकर लोगों ने सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर शव को रखकर प्रदर्शन किया.
दरअसल, कल सासाराम के नगर थाना के बॉलिया रोड में एक निजी क्लीनिक में बंध्याकरण का ऑपरेशन करने के बाद एक महिला की मौत हो गई. इस मामले में दोषियों पर मुकदमा कराने की मांग को लेकर लोगों ने सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा को जाम कर दिया. बता दें कि रविवार को अमेठी की रहने वाली 25 साल की सोनी शर्मा का बॉलिया रोड में स्थित सूर्या क्लिनिक में फैमली प्लानिंग का आपरेशन किया गया था. आरोप है कि ऑपरेशन के कुछ ही देर के बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई.
मरीज के अस्पताल से निकालने पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस मामले के बाद परिजन पहले तो शव को सदर अस्पताल में लेकर आए. बाद में परिजन इस मामले में लापरवाही बरतने वाले निजी अस्पताल के चिकित्सकों पर कार्रवाई के लिए मांग करने लगे. लेकिन थाने में FIR नहीं किए जाने से परिजन नाराज हो गए तथा स्थानीय लोगों की मदद से शव को सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर रखकर सड़क को जाम कर दिया.
मामले की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय के अलावा सदर एसडीएम आशुतोष रंजन भी मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद जब अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई करने की बात की, तब जाकर लोग शांत हुए.