scorecardresearch
 

RSS प्रमुख मोहन भागवत 5 दिन के बिहार दौरे पर, ऐसा रहेगा कार्यक्रम

सुपौल में वे सरस्वती विद्या मंदिर के नए भवन का उद्घाटन करेंगे और शाम तक वापस मुजफ्फरपुर लौट आएंगे. वे 9 मार्च तक मुजफ्फरपुर में रहेंगे, जहां उनकी संघ से जुड़े स्वयंसेवकों और अन्य संगठनों के लोगों से मुलाकात होने की संभावना है.

Advertisement
X
मोहन भागवत: फाइल फोटो
मोहन भागवत: फाइल फोटो

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को बिहार के पांच दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान वे संघ के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. भागवत विमान से पटना पहुंचे और फिर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए. वह रातभर मुजफ्फरपुर में रुकेंगे और गुरुवार सुबह सुपौल जिले के बीरपुर उपमंडल के लिए रवाना होंगे.

Advertisement

ऐसा रहेगा कार्यक्रम
सुपौल में वे सरस्वती विद्या मंदिर के नए भवन का उद्घाटन करेंगे और शाम तक वापस मुजफ्फरपुर लौट आएंगे. वे 9 मार्च तक मुजफ्फरपुर में रहेंगे, जहां उनकी संघ से जुड़े स्वयंसेवकों और अन्य संगठनों के लोगों से मुलाकात होने की संभावना है.

उनका यह दौरा बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों से पहले हो रहा है. बीजेपी, जो आरएसएस की विचारधारा से जुड़ी राजनीतिक पार्टी है, राज्य में अपना जनाधार मजबूत करने की कोशिश कर रही है.

बेंगलुरु में 21 मार्च से होगी RSS की अहम बैठक
RSS की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक 21 मार्च से बेंगलुरु में शुरू होगी. इस बैठक में देश की वर्तमान स्थिति और हिंदू जागरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.

बैठक में क्या रहेगा खास?
RSS ने एक बयान में बताया कि इस बैठक में इस साल होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों की रूपरेखा तैयार की जाएगी. साथ ही, संघ के 100वें स्थापना वर्ष की तैयारियों की समीक्षा भी की जाएगी. RSS इस साल विजयादशमी (दशहरा) के दिन अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करेगा.

Advertisement

RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि यह बैठक जनसेवा विद्या केंद्र, चन्नेनहल्ली (बेंगलुरु) में आयोजित होगी और 21 से 23 मार्च तक चलेगी. बैठक में संघ के 2024-25 के वार्षिक रिपोर्ट पर चर्चा होगी और संघ के विशेष अभियानों की समीक्षा भी की जाएगी.

हिंदू जागरण और पंच परिवर्तन पर चर्चा
सुनील आंबेकर के मुताबिक, बैठक में हिंदू जागरण के अलावा, देश की वर्तमान स्थिति और इससे जुड़े फॉलो-अप कार्यों पर भी चर्चा होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement