बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार को एक बड़ा विवाद सामने आया, जहां पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा पर ज्वेलर्स राज कुमार के घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट करने, लूटपाट करने और जबरन घर खाली कराने का आरोप लगा है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर जांच शुरू कर दी है.
मामला टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 41 का है, जहां ज्वेलर्स राज कुमार और पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. बताया जा रहा है कि यह विवाद करीब 15 साल पुराना है और कोर्ट में लंबित भी है. इस विवाद के चलते पहले भी कई बार दोनों पक्षों में टकराव हो चुका है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: पिता की मौत पर बेटे का आरोप- अवैध संबंध की पोल खोलने पर पत्नी ने मारा
200 लोगों के साथ घर में घुसे, महिलाओं से मारपीट और बदसलूकी
पीड़ित परिवार का आरोप है कि रविवार सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच पूर्व पार्षद विजय झा करीब 200 लोगों के साथ हथियारों से लैस होकर उनके घर में घुस आए. बताया जा रहा है कि विजय झा के हाथ में हथियार था, जबकि अन्य लोग लाठी-डंडे और लोहे की रॉड लिए हुए थे. परिवार का ये भी आरोप है कि हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ की, गहने, फोन और अलमारी में रखे कीमती सामान लूट लिए. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए ताकि कोई सबूत न बचे.
वहीं, पीड़िता की बेटी ऋचा ने बताया, वे लोग जबरन हमारे घर में घुसे और महिलाओं के साथ मारपीट करने लगे. मुझे कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया और जब मैंने मना किया तो उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ दिए और घसीटकर बाहर निकाल दिया.
जमीन की दोहरी बिक्री बनी विवाद की जड़
घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूर्व पार्षद विजय झा समेत दोनों पक्षों को थाने ले गई. जानकारी के अनुसार, यह जमीन पहले 2017 में विजय झा ने 12 लाख रुपये में खरीदी थी. लेकिन बाद में शक्ति कुमार नामक व्यक्ति ने इसे 22 लाख रुपये में राजकुमार को बेच दिया, जिससे विवाद और गहरा गया. विजय झा का दावा है कि उन्होंने बाद में शक्ति कुमार से 22 लाख रुपये में जमीन खरीद ली, लेकिन राजकुमार उसे खाली नहीं कर रहे हैं. इसी को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
नगर थाना प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि यह पूरा विवाद जमीन को लेकर है. जांच में पता चला कि विजय झा ने इस जमीन की रजिस्ट्री करवा ली थी और इसका अपडेटेड रसीद भी कटा हुआ है. लेकिन जिनसे उन्होंने यह जमीन खरीदी थी, वे इसे खाली नहीं कर रहे हैं, जिससे विवाद हो रहा है. फिलहाल, किसी पक्ष ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी है. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर बयान दर्ज किए हैं और मौके पर जाकर छानबीन की जा रही है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.