Rupauli By Election Result 2024 LIVE: सात राज्यों में 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे घोषित हो गए हैं. सबसे चौंकाने वाला परिणाम बिहार की रुपौली सीट का रहा जहां निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने सत्ताधारी जेडीयू के कलाधर मंडल को 8 हजार से अधिक वोटों से हराया. आरजेडी की बीमा भारती यहां तीसरे नंबर पर रही.
जेडीयू ने जहां कलाधर मंडल को मैदान में उतारा था तो वहीं आरजेडी ने बीमा भारती को मैदान में उतारा था. बीमा भारती ही यहां से पहले जेडीयू की विधायक थी लेकिन बाद में वह आरजेडी में शामिल हो गईं, जिसके बाद सीट खाली हो गईं. बीमा भारती ने पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा लेकिन करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. यहां 10 जुलाई को करीब 52.75 फीसदी मतदान हुआ था.
ये भी पढ़ें: हिमाचल और उत्तराखंड की सभी सीटों के उपचुनाव का लाइव रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें: बंगाल 4 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी, क्या 'दीदी' का फिर चलेगा जादू?
रुपौली की रोचक जंग में आखिरकार निर्दलीय शंकर सिंह को जीत मिल गई है, जिन्होंने जेडीयू के कलाधर मंडल को करीब 8 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया. यहां से पूर्व में विधायक रह चुकीं आरजेडी की बीमा भारती तीसरे नंबर पर रही.
12 में से 11 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है और निर्दलीय शंकर सिंह जीत की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं. शंकर सिंह जेडीयू के कलाधर मंडल से 6838 वोटों से आगे चल रहे हैं.
निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह लगातार अपनी लीड मजबूत करते जा रहे हैं. 10 राउंड की मतगणना के बाद शंकर सिंह जेडीयू के कलाधर मंडल से 5069 मतों से आगे चल रहे हैं. आरजेडी की बीमा भारती 31137 वोटों से पीछे हैं और उनकी हार सुनिश्चित लग रही है.
रुपौली में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह 4239 वोटों से आगे हो गए हैं. अभी तक 9 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. जेडीयू के कलाधर मंडल दूसरे और आरजेडी की बीमा भारती तीसरे नंबर पर हैं.
रुपौली में 12 में से 8 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है और निर्दलीय उम्मीदर शंकर सिंह जेडीयू उम्मीदवार से 1763 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती तीसरे नंबर पर चल रही हैं.
सातवें राउंड की मतगणना के बाद रुपौली में बड़ा उलटफेर हुआ है और निर्दलीय शंकर सिंह ने 1036 वोटों से बढ़त बना ली है और जेडीयू को दूसरे नंबर पर धकेल दिया है. वहीं बीमा भारती लगातार तीसरे नंबर पर बनी हुई हैं. अभी पांच राउंड की काउंटिंग और होनी है.
रुपौली में 12 राउंड की मतगणना होनी है जिसमें से 6 राउंड की पूरी हो चुकी है. छठे राउंड के बाद भी जेडीयू उम्मीदवार आगे हैं लेकिन उनकी बढ़त घटकर महज 501 रह गई है. निर्दलीय शंकर सिंह जेडीयू के कलाधर मंडल को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. राजद की बीमा भारती 15290 वोटों से पीछे चल रही हैं और तीसरे नंबर पर हैं
रुपौली में मुकाबला रोचक होते जा रहा है. निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह जेडीयू को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. पांचवे राउंड की मतगणना के बाद जेडीयू 1757 वोटों से आगे चल रही है. वहीं आरजेडी की बीमा भारती तीसरे नंबर पर है.
चार राउंड के बाद भी जेडीयू की बढ़त कायम है. कलाधर मंडल 22168 वोट लाकर 5 हजार से अधिक मतो से आगे चल रहे हैं वहीं 17130 वोट लाकर दूसरे नंबर पर निर्दलीय शंकर सिंह हैं. आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती 12223 वोट के साथ तीसरे नंबर पर है.
तमिलनाडु विक्रवंडी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. तीसरे राउंड की मतगणना के बाद डीएमके की बढ़त 10 हजार को पार कर गई है:
डीएमके- 18057
पीएमके- 7323
एनटीके- 1383
रुपौली में जेडीयू ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. 2 राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू के कलाधर मंडल 12132 वोट लेकर सबसे आगे चल रहे हैं. चर्चित उम्मीदवार बीमा भारत 5767 वोटों से पिछड़ गईं हैं वो तीसरे नंबर पर हैं. यहां पर निर्दलीय शंकर सिंह 6573 वोट लेकर दूसरे नंबर पर हैं.
रुपौली उपचुनाव में पहले राउंड की मतगणना के बाद जेडीयू के कलाधर मंडल 2433 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं बीमा भारती तीसरे नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर शंकर सिंह हैं.
वहीं टिकट नहीं मिलने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) छोड़ने वाले पूर्व विधायक शंकर सिंह भी निर्दलीय मैदान में हैं जिससे यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. लोगों के मुताबिक वहां असली मुकाबला बीमा भारती और शंकर सिंह के बीच ही है.
रुपौली सीट पर कड़ी सुरक्षा सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है और कुछ ही देर में रूझान आने शुरू हो जाएंगे. पूर्णिया कॉलेज जहां मतगणना हो रही है, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
इस सीट पर वैश्य, कोइरी, कुशवाहा,कुर्मी का वोट बेहद अहम माना जाता है. इसके अलावा यादव और मुस्लिम वोटर्स और सवर्ण वोटर्स की भी ठीक-ठाक संख्या है. बीमा भारती और कलाधर मंडल के अलावा यहां निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह भी टक्कर देते हुए दिख रहे हैं.
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने वोटिंग से ठीक एक दिन पहले अपने समर्थकों से बीमा भारती को वोट देने की अपील की थी. पप्पू यादव ने कहा था कि वो गठबंधन धर्म का पालन करते हैं इसलिए उन्होंने कांग्रेस और खुद के समर्थकों को बीमा के पक्ष में वोटिंग करने का आग्रह किया है.
बीमा भारती ने साल 2020 में इस सीट पर हुए चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के टिकट से जीत दर्ज की थी. हालांकि आरजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी छोड़ दी थी. रुपौली में इस बार एनडीए की तरफ से जेडीयू ने कलाधर प्रसाद मंडल को मैदान में उतारा है, जिन्होंने 2020 का विधानसभा चुनाव इस सीट से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था.
रुपौली सीट पर 10 जुलाई को करीब 52.75 फीसदी मतदान हुआ था. आज पूर्णिया कॉलेज में जहां मतगणना होने वाली है, वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में यहां सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.