scorecardresearch
 

Bihar: सदर प्रखंड प्रमुख के बेटे की अज्ञात अपराधियों ने की हत्या, मारी 6 गोली

आरा में सदर प्रखंड प्रमुख के बेटे की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के पिता रमई राम ने बताया कि घर से वो ब्लॉक का काम करने गया था. पुलिस के जरिए जानकारी मिली कि मेरे बेटे की हत्या हुई है. उसे 6 गोली मारी गई है. पिता ने राजनीतिक दुश्मनी में हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मेरे विपक्षियों ने ही इस हत्या को अंजाम दिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

बिहार के आरा में सदर प्रखंड प्रमुख के बेटे की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा.  घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. 

Advertisement

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव के पास आरा-बक्सर फोरलेन 922 की है. मृतक आरा सदर प्रखंड के प्रमुख जयकुमारी देवी का 22 वर्षीय पुत्र अखिलेश पासवान था. जानकारी के मुताबिक, अखिलेश पासवान अपनी प्रखंड प्रमुख मां के ब्लॉक से जुड़े सारे काम को देखता था और सोमवार को सुबह वो अपने घर से किसी काम के लिए आरा सदर ब्लॉक गया था.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, पहले भी हुए थे हमले

मगर, देर शाम तक वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. सुबह 4 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि फोरलेन पर कोई बॉडी पड़ी है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी.

'पिता ने कहा- राजनीतिक दुश्मनी में हुई हत्या'

Advertisement

मृतक के पिता रमई राम ने बताया कि घर से वो ब्लॉक का काम करने गया था. पुलिस के जरिए जानकारी मिली कि मेरे बेटे की हत्या हुई है. उसे 6 गोली मारी गई है. पिता ने राजनीतिक दुश्मनी में हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मेरे विपक्षियों ने ही इस हत्या को अंजाम दिया है. क्योंकि वह मां के सारे काम को देखता था और थोड़ी बहुत राजनीति भी करता था. 

मामले में पुलिस ने कही ये बात

भोजपुर एसपी नीरज कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात हमलोग समकालीन अभियान में थे. इस दौरान पता चला कि एक युवक की डेड बॉडी फोरलेन पर है. प्रथम दृष्टया घटना एक्सीडेंट का लगा. इसके बाद जांच पड़ताल में पता चला कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है, जो आरा सदर के प्रखंड प्रमुख जय कुमारी देवी के बेटे हैं. मामले में एफएसएल की टीम साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement