scorecardresearch
 

जमीन हड़पना चाहते थे दबंग... परेशान महिला एसपी के यहां पहुंची, शिकायत कर बाहर निकली तो खाया जहर

Bihar News: सहरसा (Saharsa) में जमीन विवाद में दबंगों से परेशान एक महिला ने एसपी ऑफिस में शिकायत की और बाहर निकलकर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. इस मौके पर एसपी ऑफिस के कई पदाधिकारी और कर्मचारियों की नजर पड़ गई तो आनन फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement
X
अस्पताल में भर्ती महिला से पूछताछ करती पुलिस.
अस्पताल में भर्ती महिला से पूछताछ करती पुलिस.

बिहार के सहरसा जिले में जमीन विवाद और दबंगई का मामला सामने आया है. यहां दबंगों की धमकियों से परेशान एक महिला ने एसपी कार्यालय में शिकायत दी और बाहर निकलते ही जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. समय रहते पुलिसकर्मियों ने महिला को देख लिया और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल महिला खतरे से बाहर है, लेकिन वह दबंगों की वजह से डरी-सहमी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार,सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली महिला सिंकी अपने गांव के कुछ दबंगों की धमकियों से परेशान थी. आरोप है कि दबंगों की नजर सिंकी की जमीन और दुकान पर थी. वे लगातार जमीन को छोड़ देने का दबाव बना रहे थे. इसके अलावा कई बार महिला के साथ मारपीट भी की गई. इस मामले को लेकर सिंकी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और दबंगों के खिलाफ शिकायत की.

यह भी पढ़ें: हाथ में सिगरेट और पुलिसकर्मियों से बहस... कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भतीजे आदित्य की दबंगई- Video

शिकायत करने के बाद महिला डर और तनाव में थी. उसने एसपी कार्यालय से बाहर निकलते ही जहर खा लिया. जहर खाते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी और मुंह से झाग निकलने लगा. इस मौके पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ी और वे तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों की मदद से उसकी जान बचा ली गई और फिलहाल महिला खतरे से बाहर है.

Advertisement

महिला ने पुलिस को बताया कि दबंगों ने उसे परेशान कर रखा है. वे जमीन और दुकान छोड़ने का दबाव बना रहे थे. इस घटना के बाद एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि महिला के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement