scorecardresearch
 

सहरसा पुलिस ने 250 जिंदा कारतूस के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार, आर्मी का जवान भाई करता था सप्लाई

दरअसल सहरसा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काशनगर थाना क्षेत्र के साम्हर बासा पर अवैध हथियार और कारतूस की खरीद फरोख्त होती है. एसपी सहरसा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

सहरसा पुलिस के हाथ रविवार को बड़ी कामयाबी लगी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर ढाई सौ जिंदा कारतूस के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. सिमरी बख्तियारपुर थाना में एसडीपीओ सिमरी बख्तियारपुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी दी जानकारी.

Advertisement

दरअसल सहरसा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काशनगर थाना क्षेत्र के साम्हर बासा पर अवैध हथियार और कारतूस की खरीद फरोख्त होती है. एसपी सहरसा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. 

कैलाश मेहता नामक कारोबारी को किया गिरफ्तार

इस टीम ने चिन्हित स्थल पर छापेमारी कर ढाई सौ जिंदा कारतूस के साथ कैलाश मेहता नामक कारोबारी को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की. इस बाबत बख्तियारपुर थाने में प्रेसवार्ता आयोजित कर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने पूरे मामले की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि काशनगर पुलिस को डीआईओ के द्वारा सूचना मिली कि काशनगर थाना क्षेत्र के साम्हर बासा पर अवैध हथियार एवं कारतूस की खरीद फरोख्त होती है. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. 

आर्मी का जवान भाई लाता था कारतूस

Advertisement

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर ढाई सौ जिंदा कारतूस के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान कैलाश मेहता के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान कारोबारी ने बताया कि उसका एक भाई, जो आर्मी का जवान है उसी के द्वारा ये कारतूस लाए जाते थे जिनकी यहां सप्लाई की जाती थी. पुलिस ने गिरफ्तार सप्लायर से आवश्यक पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement