बिहार के बेगूसराय में सैलून मालिक का शव उसकी ही दुकान में पंखे से लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, सैलून मालिक को आज यानी मंगलवार को अपनी प्रेमिका से शादी करनी थी. लेकिन, उससे पहले ही उसका शव मिल गया. परिजनों का कहना है कि जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि बेटे ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है.
दरअसल, फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो बाजार में आज 20 वर्षीय सैलून मालिक मोहम्मद आफताब का शव पंखे से लटका मिला. मोहम्मद आफताब तेघड़ा थाना क्षेत्र के खिदरचक गांव का रहने वाला था. वह फुलवरिया थाने के बारो बाजार में सैलून चलाता था. जानकारी के मुताबिक, उसका बारो गांव की रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
ये भी पढ़ें- परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश, घर पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, पिता-बेटे की हालत नाजुक
मंगलवार को प्रेमिका से करने वाला था शादी
आफताब उस लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन उसके घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे. वह आज उस लड़की से शादी करने वाला था. परिजनों ने बताया कि उन्हें बैरन गांव से सूचना मिली कि आफताब की मौत हो गई है. इसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे.
अब हत्या कर शव को लटकाया गया या उसने आत्महत्या की, यह तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. निकाह के सवाल पर परिजनों ने बताया कि परिजनों को यह भी सूचना मिल रही थी कि आज उसका निकाह होने वाला था, लेकिन सच क्या है इसके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है.
मामले में SP ने कही ये बात
एसपी मनीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सुबह फुलवरिया थाने से सूचना मिली कि एक युवक ने फांसी लगा ली है. पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ में युवक की पहचान मोहम्मद आफताब के रूप में हुई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हालांकि, स्थानीय लोग और परिजन घटना के कारण और कैसे हुई, इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं.
पूरे मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है और तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रेम प्रसंग में आफताब आज निकाह करने वाला था. लेकिन उसके परिजन राजी नहीं हो रहे थे. आशंका है कि इसी नाराजगी के कारण उसने आत्महत्या कर ली होगी.