scorecardresearch
 

बार-बार जल रहा था ट्रांसफार्मर, भूत-प्रेत के चक्कर में ग्रामीणों ने बुला लिया तांत्रिक

21वीं सदी में भी बिहार में लोग भूत-प्रेत को मानते हैं. यहां के एक गांव में ट्रांसफार्मर में पिछले कई दिनों से आग लगने की घटना हो रही थी जिससे निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने भगत (तांत्रिक) को बुला लिया. ग्रामीणों को लग रहा था कि तांत्रिक ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की समस्या को ठीक कर देगा.

Advertisement
X
भूत-प्रेत के चक्कर में ग्रामीणों ने बुला लिया तांत्रिक
भूत-प्रेत के चक्कर में ग्रामीणों ने बुला लिया तांत्रिक

21वीं सदी में भी लोग अंधविश्वास के खेल से बाहर नहीं निकल पाए हैं. बचपन में भूत-पिशाच भगाने की कहानी आपने भले ही सुने होंगे लेकिन बिहार में 21वीं सदी में भी ऐसा होता है. यहां एक ट्रांसफार्मर  में बार-बार आग लगने की घटना हो रही थी. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए गांव के लोगों ने ट्रांसफॉर्मर पर भूत-पिशाच का साया मानकर उसे भगाने के लिए भगत (तांत्रिक) को बुला लिया.

Advertisement

महीनों से ट्रांसफार्मर में लग रही है आग

जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर शिवाजी नगर प्रखंड के रहटौली पंचायत के वार्ड 5 के महादलित टोला में लगे ट्रांसफार्मर में कई महीनों से आग लगने की घटना हो रही थी. बिजली की आपूर्ति बंद हो जाने से तंग आकर गांव के लोगों ने बिजली विभाग के कई अधिकारियों को ट्रांसफार्मर में बार-बार आग लग जाने की शिकायत की. लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही. इस बीच एक दिन इलाके का बिजली मिस्त्री जब ट्रांसफार्मर को ठीक करने गया तो उसने गांव वालों को कह दिया कि इस ट्रांसफार्मर  पर भूत-पिशाच का साया है.
 

यह भी पढ़ें: 'आजकल सहानुभूत‍ि लेने एक नया खेल खेला जा रहा है', व‍िपक्ष पर हमलावर हुए मोदी

मिस्त्री की बात सुनकर ग्रामीणों ने बुलाया तांत्रिक

मिस्त्री की बात सुनकर गांववालों ने भी इस अंधविश्वास की घटना को सच मान लिया. फिर गांव में लगे ट्रांसफार्मर से भूत पिशाच को भगाने के लिए गांववालों ने आपस में चंदा कर एक तांत्रिक को बुलाया. जिसके बाद भगत अपने साथियों के साथ पहुंच कर पहले एक भगवान की तस्वीर रख फूल अगरबत्ती जलाकर कर पूजा पाठ शुरू कर दिया. इसके बाद घंटों वाद्ययंत्र बजाकर ट्रांसफार्मर  से भूत पिशाच भगाने का सिलसिला चलता है.

Advertisement

वहीं, अंत में भगत ने कहा कि इस ट्रांसफार्मर पर कोई भूत पिशाच का साया नही है. अब ग्रामीणों को समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करें? क्योंकि बिजली नहीं आने से वो परेशान भी हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement