बिहार के समस्तीपुर जिले (Samastipur) में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पोल्ट्री फार्म संचालक की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी कर दी. इस पूरे मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना हलई थाना क्षेत्र की है. यहां राजेश कुमार सिंह पोल्ट्री फार्म चलाते थे. बीती रात जब राजेश खाना खाकर अपने पोल्ट्री फार्म पर सोने जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. बदमाशों ने गोली मारकर राजेश की हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. इसके बाद घायल अवस्था में राजेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: जादू-टोने का शक, दंपति की हत्या और नाबालिग बेटे ने भागकर बचाई जान... अब पुलिस के हत्थे चढ़े 10 आरोपी
इसके बाद हत्या की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और गुस्से में आकर सड़क पर आगजनी कर दी. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि एक सप्ताह पहले भी इसी इलाके में बनवीरा पंचायत के मुखिया की हत्या कर दी गई थी, लेकिन पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. समस्तीपुर के एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.