scorecardresearch
 

समस्तीपुर: बिना टिकट यात्रा कर रहे 4 लाख 77 हजार यात्री पकड़े गए, जुर्माने के तौर पर रेलवे ने वसूले 32.64 करोड़

समस्तीपुर रेलमंडल ने बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 4.77 लाख यात्रियों से जुर्माने के रूप में 32.64 करोड़ रुपये वसूले गए हैं. विशेष चेकिंग अभियान से मंडल ने चालू वित्त वर्ष में नया रिकॉर्ड बनाया है. इस विशेष अभियान के दौरान ना सिर्फ राजस्व में बढ़ोतरी हुई, बल्कि बिना टिकट यात्रा करने वालों में हड़कंप मच गया.

Advertisement
X
बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ रेलवे सख्त
बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ रेलवे सख्त

बिहार के समस्तीपुर रेलमंडल ने चालू वित्त वर्ष में बिना टिकट यात्रा करने वाले 4 लाख 77 हजार यात्रियों को पकड़कर 32.64 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल कर नया रिकॉर्ड बनाया है. यह अभियान मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर चलाया गया.  

Advertisement

मंडल के एडीआरएम आलोक कुमार झा ने बताया कि समस्तीपुर, दरभंगा, जयनगर, रक्सौल, सहरसा, मोतिहारी और मुरलीगंज जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर एसीएम टीसी राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में 233 टिकट जांचकर्मी और आरपीएफ जवानों की टीम ने 16 घंटे की कड़ी निगरानी की.

बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ खास अभियान

चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 31 दिसंबर तक बिना टिकट और बिना प्राधिकार यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मंडल ने बड़ी सफलता हासिल की है. विशेष अभियान के दौरान ना केवल राजस्व में बढ़ोतरी हुई, बल्कि बिना टिकट यात्रा करने वालों में हड़कंप मच गया.

रेल मंडल ने बस रेड टिकट चेकिंग और रेल मजिस्ट्रेट चेकिंग जैसे तरीकों का इस्तेमाल कर इस अभियान को सफल बनाया. एडीआरएम आलोक कुमार झा ने कहा कि इस उपलब्धि से चेकिंग स्टाफ का मनोबल ऊंचा हुआ है और वो भविष्य में भी बिना टिकट यात्रियों पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

रेलवे ने वसूला 32.64 करोड़ रुपये का जुर्माना

इस मामले पर एडीआरएम आलोक कुमार झा ने कहा कि इसके लिए एक विशेष टिकट चेकिंग टीम का गठन किया गया है. आगे भी बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ ऐसे ही कार्रवाई की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement