समस्तीपुर में कोचिंग से घर लौट रही छात्रा से बीच सड़क छेड़खानी और मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. इस वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने घटना के महज 6 घंटे के अंदर ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक शहर के काशीपुर से कोचिंग में पढ़कर एक छात्रा अपने घर जा रही थी. इस बीच मथुरापुर थाना क्षेत्र के बेगमपुर के पास एक युवक लड़की को रोक कर छेड़खानी करने लगा. वहीं, छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने उसके साथ मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं बीच सड़क युवक छात्रा को गालियां भी देने लगा और अपनी टीशर्ट भी उतार दिया.
यह भी पढ़ें: छेड़खानी कर रहे बदमाश को सिखाया सबक, स्कूली छात्रा ने पत्थर मारकार भगाया
चापड़ से भी किया हमला
इसके बाद छात्रा को देख लेने की धमकी भी देने लगा. साथ ही युवक चिकन शॉप से चापड़ उठाकर छात्रा पर हमला भी किया, लेकिन छात्रा बच गई. यह देख कर काफी संख्या में लोग सड़क पर जुट गए. भीड़ से किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना की जानकारी पर मथुरापुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़िता से पूछताछ करने के बाद लिखित आवेदन और वारयल वीडियो के आधार पर आरोपी युवक की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार युवक की पहचान नागरबस्ती निवासी मोहम्मद सितारे (22) के रूप में हुई है.डीएसपी 2 विजय महतो ने बताया कि एक छात्रा कोचिंग से पढ़कर घर जा रही थी, इसी दौरान बेगमपुर के पास मोहम्मद सितारे उससे छेड़छाड़ और मारपीट करने लगा. इस पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो गया था. जिसके आधार पर एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 6 घंटे के अंदर मोहम्मद सितारे को गिरफ्तार कर लिया गया.