scorecardresearch
 

बिहार: थम नहीं रहा विवाद, अब सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को बताया 'बउआ'

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को बउआ यानी बच्चा करार दे दिया है. दोनों के बीच इस विवाद की शुरुआत विधानसभा में नोकझोंक के बाद हुई थी. सम्राट चौधरी ने तेजस्वी के पिता लालू यादव को लुटेरा बताया था.

Advertisement
X

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच विधानसभा में बहस के दौरान तीखी नोकझोंक हो गई थी जिसका सिलसिला बाहर भी जारी है. तेजस्वी यादव द्वारा शकुनी चौधरी पर लगाए गए आरोप को लेकर अब उनके बेटे सम्राट चौधरी ने फिर हमला बोला है.

Advertisement

तेजस्वी यादव बउआ हैं: सम्राट चौधरी

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए तेजस्वी यादव को 'बउआ' यानी की बच्चा बताया है. उन्होंने कहा, 'बउआ (बिहार में आम बोलचाल की भाषा में बच्चे को लोग बउआ कहते हैं) को जो कोई लिख- पढ़ कर दे देता है वही वो सदन में आकर बोल देता है. इस बच्चे को क्या पता है, हकीकत क्या है.'

सम्राट चौधरी ने आगे कहा,  'जो व्यक्ति 4 साल की उम्र से घोटाला कर रहा हो, जमीन लिखवा रहा हो उसके बारे में क्या कहें.' बता दें कि बिहार में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और इसकी कार्यवाही को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. दोनों के बीच नोकझोंक की शुरुआत यहीं हुई थी.

तेजस्वी ने सम्राट चौधरी के पिता पर उठाए थे सवाल

Advertisement

दरअसल विधानसभा में तीखी नोकझोंक के दौरान तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी को लेकर दावा किया था कि उन्होंने नीतीश कुमार को गाली दी थी. इस पर सम्राट चौधरी ने सदन में ही पलटवार करते हुए कहा था कि आपके पिता लालू यादव ने तो पूरा बिहार ही लूट लिया था. गरीबों वंचित को लूट लिया, पूरा बिहार लूटने वाला आपका परिवार है. 

इस पर तेजस्वी यादव ने हमला बोलते हुए सम्राट चौधरी से पूछा था कि नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के बारे में आपके पिता (शकुनी चौधरी) ने क्या बोला था ये बताइए जरा. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा था कि विपक्षी दल में हैं तो विरोधी दल के नेता के तौर पर जो काम करना चाहिए वो कीजिए. 

इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि आप आखिरी बार चुनाव हमारी ही पार्टी से जीते थे, उसके बाद अब आपकी हार तय है. इस पर सदन में बैठे सम्राट चौधरी ने उनसे पूछा था कि आप कोई राजा हैं क्या जो आप सब तय कीजिएगा.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement