बिहार के सासाराम रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक परिवार महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहा था. उसी दौरान स्टेशन पर सीढ़ियों का इस्तेमाल करने की बजाय कुछ यात्री रेलवे ट्रैक पार करने लगे. ट्रैक पार करते समय 22 वर्षीय युवती और 4 माह की बच्ची की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, परिवार कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने के लिए सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंचा था. स्टेशन पर यात्री जल्दीबाजी में सीढ़ियों का इस्तेमाल करने की बजाय रेलवे ट्रैक पार करने लगे. इसी बीच तेज रफ्तार में जनसंपर्क क्रांति एक्सप्रेस आ गई. इस दौरान 22 साल की खुशबू और उसकी गोद में 4 महीने की बच्ची पायल ट्रेन की चपेट में आ गई और दोनों की मौत हो गई.
हादसे के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद रेलवे पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हादसे में जान गंवाने वाली खुशबू कुमारी कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड के अवसाने किसकी गांव की रहने वाली थी. वहीं, 4 महीने की पायल भोजपुर के नोखा के भंवरा काली टोला निवासी अजीत कुमार की बेटी थी. हादसे के वक्त पायल अपनी मौसी खुशबू की गोद में थी और दोनों एक साथ ट्रेन की चपेट में आ गए.