बिहार के जमुई से स्कूलों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला एक और मामला सामने आया है. नवीन प्राथमिक मकतब, खपरिया के प्रधानाध्यापक शमशेर आलम, जो छात्रा से बदसलूकी के मामले में जेल में बंद हैं, उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो एक शिक्षक से मारपीट करते नजर आ रहा है.
शमशेर आलम पर आरोप है कि उसने जनवरी महीने में बीपीएससी शिक्षक बसीउर रहमान के साथ स्कूल में मारपीट की थी. विवाद छात्रों की कॉपियों के मूल्यांकन में कम अंक देने को लेकर हुआ था, जो हाथापाई तक पहुंच गया था. वायरल वीडियो में एक पैर से दिव्यांग शमशेर आलम, बसीउर रहमान की दाढ़ी खींचते और उनसे मारपीट करते दिख रहे हैं.
विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया. प्राथमिक विद्यालय भरतपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजन कुमार वर्मा ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि दोनों शिक्षकों को अलग करने में काफी मुश्किल हुई.
छात्रा से बदसलूकी के आरोप में पहले से जेल में बंद
शमशेर आलम को 20 फरवरी को दूसरी कक्षा की छात्रा के साथ बदसलूकी और मामले को दबाने के लिए 20 रुपये का लालच देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अब उनके मारपीट का वीडियो वायरल होने से शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
पीड़ित शिक्षक बसीउर रहमान ने इस मामले पर ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया और कहा कि जो बीत गया, उस पर चर्चा करने से कोई फायदा नहीं. इस पूरे मामले को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि ऐसे दबंग शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं करता? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद शिक्षा विभाग पर जल्द कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है.