scorecardresearch
 

Bihar: महाकुंभ से लौट रही स्कॉर्पियो पलटी, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 4 की स्थिति नाजुक

बिहार के मुजफ्फरपुर में श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो के पलटने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा मधुबनी फोरलेन पर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ. घायलों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मृतकों के गांव में मातम पसरा है.

Advertisement
X
बाइक सवार को बचाते हुए हादसा.
बाइक सवार को बचाते हुए हादसा.

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी एक स्कॉर्पियो बाइक सवार को बचाने के दौरान पलट गई. सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे. सभी नेपाल के जनकपुर के पास के रहने वाले थे.

Advertisement

दरअसल, यह दुर्घटना मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में मधुबनी फोरलेन के पास हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो की गति काफी तेज थी. इसी बीच एक बाइक सवार अचानक सामने आ गया. बाइक को बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो विपरीत दिशा में चली गई, जहां से एक ट्रक आ रहा था. ट्रक को देखकर ड्राइवर ने स्कॉर्पियो को दूसरी ओर मोड़ने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खो बैठा. इससे गाड़ी कई बार पलटी और सड़क पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: घर में घुसकर बुजुर्ग की ईंट से कुचलकर हत्या, बगल के कमरे में सो रहे थे बेटा, बहू और पोती

मौके पर ही 5 की मौत, 4 घायल अस्पताल में भर्ती

इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को एसकेएमसीएच (श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की. नगर डीएसपी विनीता सिन्हा ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और स्कॉर्पियो से मिले दस्तावेजों की छानबीन हो रही है.

श्रद्धालुओं के परिवार में छाया मातम

मृतकों में ड्राइवर समेत सभी पांच लोग एक ही परिवार के थे, जो कुंभ स्नान करके लौट रहे थे. इस हादसे से उनके गांव में मातम छा गया है. स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और उन्होंने प्रशासन से हाईवे पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करने की मांग की है. वहीं, नगर डीएसपी विनीता सिन्हा ने पुष्टि की कि स्कॉर्पियो नेपाल के जनकपुर के श्रद्धालुओं की थी, जो प्रयागराज से लौट रहे थे. हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और सड़क पर अचानक आई बाधा को बताया जा रहा है. पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और संबंधित परिवारों को सूचित कर दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement