बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब अस्पताल परिसर भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. सहरसा सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने सुरक्षाकर्मी संजीव कुमार को दो गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
घायल सुरक्षाकर्मी को तुरंत अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज के लिए भर्ती कर लिया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना की पुष्टि करते हुए सहरसा की सिविल सर्जन कात्यायनी मिश्रा ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और इसके लिए पुलिस प्रशासन को जल्द कार्रवाई करने के लिए लिखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बिहार: पटना में युवक की गोली मारकर हत्या... अस्पताल में शव छोड़कर भाग निकले दोस्त
घटना के बाद पुलिस ने तेज की जांच
सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस को गोलीबारी की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भेजा गया. प्राथमिक जांच में भानु कुमार नाम के एक युवक पर गोली चलाने का आरोप सामने आया है. हालांकि, अभी तक हमले की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
अस्पताल परिसर में सुरक्षा पर सवाल
अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्थल पर दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से अस्पताल प्रशासन और मरीजों के बीच दहशत का माहौल बन गया है. सुरक्षाकर्मी के घायल होने के बाद अस्पताल में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी होनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. फिलहाल, पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अस्पताल परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी की जा रही है.