बिहार के मुजफ्फरपुर में बिजली के करंट लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
घटना मुजफ्फरपुर के मुसहरी थाना क्षेत्र के आर्थर गांव की है. यहां के रहने वाले 40 साल के महेश साह के घर में लगा पंखा खराब हो गया था. उसे ही साह ठीक करने लगे, जिसके बाद अचानक पंखे में करंट दौड़ गया. इसके बाद वे तड़पता लगे. महेश साह की चीख सुनकर 35 साल की उनकी पत्नी सीता देवी बचाने के दौर पड़ी.
ये भी पढ़ें- ससुर के सामने पत्नी को जिंदा जलाकर उतारा था मौत के घाट, 4 साल बाद दामाद को उम्रकैद
माता-पिता का शव देख कर फूट-फूटकर रोता रहा बेटा
इस दौरान दोनों करंट की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक मजदूरी का काम करता था. मजदूरी करके ही पूरे परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक का एक बेटा है, जो अपने माता-पिता का शव देख कर फूट-फूटकर रोता रहा. घटना के बाद पूरे गांव में मायूसी छाई हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
मुसहरी थाना प्रभारी रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि बिजली के करंट लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई है. दोनों मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. मामले में आगे की करवाई की जा रही हैं.