वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा को बिहार का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. शनिवार को उन्होंने बिहार के नये मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 1989 बैच के अधिकारी मीणा इससे पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. आईएएस अमृत लाल मीणा ने ब्रजेश मेहरोत्रा की जगह ली है.
मेहरोत्रा 31 अगस्त को अपनी नौकरी से रिटायर हो गए. इससे पहले, शुक्रवार को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने नीतीश कुमार सरकार के अनुरोध पर केंद्रीय कोयला मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यरत मीणा की बिहार वापसी को मंजूरी दे दी थी.
नया कार्यभार ग्रहण करने पर मीणा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. मीणा इससे पहले पथ निर्माण विभाग में अपर मुख्य सचिव रहने के अलावा राज्य सरकार में कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं.
राजस्थान के रहने वाले हैं अमृत लाल मीणा
बता दें कि अमृत लाल मीणा मूल तौर पर राजस्थान के करौली जिले के रहने वाले हैं. उनके गांव डाबरा में खुशी की लहर दौड़ गई है. बिहार का मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद डाबरा में लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया.
अमृतलाल मीणा के भाई भी सरकारी इंजीनियर हैं. अमृत लाल मीणा अगस्त 2025 में नौकरी से रिटायर होंगे. यानी की अभी वो अगले एक साल तक बिहार के मुख्य सचिव के तौर पर काम करेंगे.