scorecardresearch
 

Bihar: चिटफंड कंपनी में नौकरी के नाम पर लड़कियों का शोषण, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात

पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि जून 2022 में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उससे जॉब संबंधित बाते शुरू हुईं. फिर उसे छपरा से मुजफ्फरपुर बुलाकर 20 हजार रुपये हॉस्टल और खाने के नाम पर लिए और फ्रॉड कॉल करने की उसे ट्रेनिंग दी गई. दफ्तर में मौजूद तिलक सिंह नाम के युवक ने उसके साथ जबरनर संबंध बनाए. जब वह गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात कर दिया.  

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां बेरोजगार लड़कियों को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर अपने जाल में फंसाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी लड़कियों को फ्रॉड कॉल करने की ट्रेनिंग देकर उन्हें अपने जाल में फंसाते थे फिर उनका यौन शोषण कर उनका गर्भपात करा देते थे.

Advertisement

इस मामले के सामने आने के बाद अहियापुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. मनीष कुमार एनामुल अंसारी, तिलक कुमार सिंह अहमद रजा विजय कुशवाहा, कन्हैया कुमार, हृदयानंद सिंह, हरे राम कुमार, मो इरफान समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में 343/ 345/ 340 420/ 406/ 467/ 462/ 307/ 120B/ 307/ 314/ 376(1)(2)/ 377/ 369/ 366/ (A)ipc के तहत केस दर्ज किया गया. 

नौकरी देकर लड़कियों से कराई जाती थी फ्रॉड कॉल 

एक पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि जून 2022 में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उससे जॉब संबंधित बाते शुरू हुईं. फिर उसे छपरा से मुजफ्फरपुर बुलाकर 20 हजार रुपये हॉस्टल और खाने के नाम पर लिए और फ्रॉड कॉल करने की उसे ट्रेनिंग दी गई. उसे दिनभर करीब 50 लोगों को कॉल करना होता था. दफ्तर में मौजूद तिलक सिंह नाम के युवक ने उसके साथ जबरनर संबंध बनाए. जब वह गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात कर दिया.  

Advertisement

इतना ही विरोध करने पर कंपनी में शेयर होल्डर की बात कहकर उनका मुंह बंद कर दिया. या फिर जबरन शादी कराने का प्रस्ताव देने लगे. आरोपी DVR नाम की फर्जी मार्केटिंग कंपनी बनाकर सोशल मीडिया पर नौकरी देने का पोस्ट डालते हैं. इसमें लिखा जाता है जो कंपनी के साथ काम करने के इच्छुक हैं, वो हमसे संपर्क करें. नौकरी के लिए यहां आवेदन सिर्फ लड़कियां ही कर सकती हैं. दरिंदों लड़कियों को बंधक बनाकर जबरन उसके साथ गलत काम करवाते हैं.

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया 

छपरा जिले की एक लड़की ने हिम्मत दिखाकर मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. इस मामले पर डीएसपी ने विनीता सिन्हा ने बताया कि यह मामला दो वर्ष पहले का है. एक डीबीआर कंपनी में कुछ लोग लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर उनके साथ गलत व्यवहार करते थे. इस मामले में पीड़िता से लिखित शिकायत लेकर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement