बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े लॉ कॉलेज में छात्र नेता हर्ष राज की हत्या का मामला गर्मा गया है. हर्ष की डंडों और ईंट से पीट-पीट कर निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी गई जिसका वीडियो भी सामने आया है. उसकी हत्या के बाद समस्तीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही जेडीयू नेता अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी ने उसे अपना भाई बताया और हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की. हर्ष राज ने समस्तीपुर में शांभवी चौधरी के लिए चुनाव प्रचार भी किया था.
आईपीएस ने भी हत्या पर जताया दुख
वहीं हर्ष राज की मौत को लेकर बिहार के चर्चित आईपीएस और लेट्स इंस्पायर बिहार मूवमेंट के प्रमुख विकास वैभव ने कहा कि हर्ष राज जी के दुःखद निधन से मर्माहत हूं. उन्होंने एक्स पर खुद के साथ हर्ष की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, उनकी हत्या पटना लॉ कॉलेज में कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा कर दी गई, हर्ष सामाजिक गतिविधियों में सदैव सक्रिय रहते थे और बिहार के उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु संकल्पित अभियान के साथ बड़ी संख्या में युवाओं को निरंतर जोड़ रहे थे. मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
#श्रद्धांजलि #LetsInspireBihar के #पटना_विश्वविद्यालय अध्याय से जुड़े हर्ष राज जी के दुःखद निधन से मर्माहत हूँ । उनकी हत्या पटना लॉ कॉलेज में कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा कर दी गई । हर्ष सामाजिक गतिविधियों में सदैव सक्रिय रहते थे तथा बिहार के उज्ज्वलतम भविष्य निर्माण हेतु संकल्पित… pic.twitter.com/vXGcHdaWPr
— Vikas Vaibhav, IPS (@vikasvaibhavips) May 27, 2024
कैसे हुई हर्ष राज की हत्या
हर्ष राज की हत्या के पीछे प्रमुख वजह बीते दुर्गा पूजा में डांडिया के आयोजन में झड़प और छात्र संघ चुनाव के दौरान हुए विवाद को बताया जा रहा है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें बी एन कॉलेज में पढ़ाई करने वाले 21 साल के हर्ष राज की हत्या उस वक्त की गई थी जब वो लॉ कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे थे.
अपराधियों ने कॉलेज गेट के पास लाठी डंडे और ईंट से मार कर हर्ष राज को बुरी तरह घायल कर दिया था. इसके बाद बाद स्थानीय लोग घायल हर्ष राज को पीएमसीएच लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक हर्ष राज के दोस्तों के अनुसार वैसे तो हर्ष अच्छे स्वाभाव का था, लेकिन पिछले साल दुर्गा पूजा के समय डांडिया के आयोजन के दौरान किसी से लड़की को लेकर झड़प हुई थी. वहीं मृतक हर्ष के चाचा अनीष कुमार के अनुसार हर्ष बीएन कॉलेज में पढ़ता था और बेचलर डिग्री की परीक्षा के लिए लॉ कॉलेज पहुंचा था जहां उसका सेंटर था.
10 की संख्या में आए बदमाशों ने हर्ष पर किया था हमला
हर्ष राज के चाचा के मुताबिक परीक्षा देकर वो जैसे ही अपने मोटरसाइकिल के पास आया, करीब 10 की संख्या में आए लोगों ने मुंह पर मास्क लगाकर सीधे हर्ष पर हमला कर दिया, जब तक वो कुछ समझ पाता तब तब उन लोगों ने उसे डंडों और ईंट से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया.
मृतक हर्ष के दोस्तों को जब पता चला तो वो दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे, चाचा ने बताया की हर्ष कॉलेज का छात्र संघ चुनाव भी लड़ने वाला था. वहीं उसकी हत्या को लेकर पटना पुलिस का कहना है की छात्र संघ का चुनाव और डांडिया उत्सव के दौरान विवाद वाली बात सामने आई है जिसकी जांच की जा रही है और लॉ कॉलेज में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग हर्ष राज की तस्वीर शेयर कर जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.