scorecardresearch
 

शिवहर के संग्राम के मायने और बाहुबली आनंद मोहन की फैमिली की पुराने गढ़ में वापसी

शिवहर लोकसभा सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प रहा एक तरफ जेडीयू से लवली आनंद थी तो दूसरी तरफ आरजेडी से ऋतु जायसवाल. दोनों के बीच कांटे का मुकाबला रहा. फिर भी लवली आनंद ने शिवहर की सीट पर जीत दर्ज की. जिस तरह से आरजेडी छोड़ने के बाद जेडीयू ने लवली आनंद पर भरोसा जताया और एनडीए ने रमा देवी का टिकट काटकर उन्हें उम्मीदवार घोषित किया. ऐसे में शिवहर की जीत को आनंद मोहन परिवार की उसके पुराने गढ़ में वापसी के रूप में भी देखा जा रहा है.

Advertisement
X
लवली आनंद और पति आनंद मोहन
लवली आनंद और पति आनंद मोहन

बिहार में इस बार लोकसभा चुनाव में कई दिलचस्प मुकाबले हुए. इसमें शिवहर सीट भी शामिल है. लवली आनंद की जीत सिर्फ सियासी जंग नहीं बल्कि इससे एक कदम आगे बढ़कर है. इसे आनंद मोहन की फैमिली की उसके पुराने गढ़ में वापसी के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि, शिवहर से आरजेडी की टिकट पर चेतन आनंद विधानसभा चुनाव जीत चुके थे, लेकिन संसदीय क्षेत्र पर इस परिवार के किसी सदस्य ने करीब 26 साल बाद वापसी की. 

Advertisement

लवली आनंद की पहचान बिहार के बाहुबली नेता और बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी के रूप में है. लवली आनंद इससे पहले 1994 में वैशाली से सांसद बनीं थी. इस बार शिवहर सीट से जेडीयू ने लवली आनंद पर विश्वास जताते हुए उन्हें टिकट दिया और वह उस पर खरी उतरीं. इससे पहले वह और उनके बेटे दोनों आरजेडी में थे. ऐसे में आरजेडी छोड़ने के तुरंत बाद उन्हें जेडीयू से शिवहर के लिए टिकट मिल गया. शिवहर को आनंद मोहन का गढ़ माना जाता है. ऐसे में एनडीए ने जेडीयू कोटे से लवली आनंद को तीन बार की बीजेपी की सीटिंग सांसद रमा देवी का टिकट काटकर उम्मीदवार बनाया और उन पर भरोसा जताया 

26 साल बाद पुराने गढ़ में वापसी
शिवहर सीट से खुद आनंद मोहन दो बार सांसद रह चुके हैं. अंतिम बार 1998 में आनंद मोहन वहां से एमपी बने थे. इसके बाद से अब तक उनके परिवार का कोई भी सदस्य शिवहर सीट से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर पाया था. लोकसभा चुनाव के पहले आनंद मोहन का जेल से बाहर आना और करीब 26 साल बाद लवली आनंद का लोकसभा चुनाव में जीत करने को,  एक तरह से अपने पुराने गढ़ में वापसी के तौर पर देखा जा रहा है.   

Advertisement

ये भी पढ़ें : Loksabha Election : लवली आनंद शिवहर से JDU की उम्मीदवार, पूर्व सीएम की पत्नी को हराकर बनाई थी सियासी पहचान 

पहली बार पूर्व सीएम की पत्नी को हराकर एमपी बनी थीं लवली
लवली आनंद पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी हैं. 57 वर्षीय लवली आनंद पूर्व सांसद होने के साथ ही दो बार विधायक भी रह चुकी हैं.उन्होंने 1994 में वैशाली लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की पत्नी  किशोरी सिन्हा को हरा कर अपने सियासी जीवन की शुरुआत की थी. अपने पति आनंद मोहन की मदद से बिहार पिपुल्स पार्टी की टिकट पर वैशाली से चुनाव लड़ा था.

आरजेडी की ऋतु जायसवाल को दी कड़ी शिकस्त 
शिवहर से जहां जेडीयू ने लवली आनंद पर भरोसा जताया था. वहीं आरजेडी ने लवली आंनद के खिलाफ उम्मीदवार के रूप में ऋतु जायसवाल को उतारा था. वह  खुद पूर्व  आईएएस की पत्नी हैं. ऋतु जायसवाल ने एक मुखिया के तौर पर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी और अपने काम के कारण एक तेज-तर्रार और पढ़ी लिखी महिला के तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई थी. इसके बावजूद आनंद मोहन के गढ़ में उनकी पत्नी के सामने ऋतु की एक नहीं चली. 

Live TV

Advertisement
Advertisement