बिहार के नवगछिया में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. पानी के नल को लेकर शुरू हुई बहस ने ऐसा विकराल रूप ले लिया कि दोनों भाइयों ने एक-दूसरे पर गोलियां बरसा दीं. इस गोलीबारी में बड़े भाई विश्वजीत यादव की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई जयजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, इस खौफनाक झगड़े के बीच आई मां को भी गोली लग गई, जो अस्पताल में भर्ती है. पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला नवगछिया अंतर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव का है. यहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजे विश्वजीत और जयजीत एक ही मकान में रहते थे. दोनों के पास खेती-बाड़ी है. आज घर के नल के पानी को लेकर दोनों भाइयों के बीच बहस शुरू हुई, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई.
इस झगड़े ने इतना उग्र रूप ले लिया कि जयजीत ने गुस्से में फायरिंग कर दी, जिसमें विश्वजीत को गोली लग गई. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
वहीं, जयजीत को भी झगड़े के दौरान गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों भाइयों के बीच हो रही लड़ाई में उनकी मां हिना देवी बीच-बचाव करने आईं, लेकिन उन्हें भी हाथ में गोली लग गई. घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: Punjab: मोगा में गोलीबारी के बाद AGTF ने गैंगस्टर मलकीत सिंह मनु को किया गिरफ्तार, हत्या समेत कई मामलों में था वांछित
जयजीत और हिना देवी को इलाज के लिए भागलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने विश्वजीत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. मृतक और आरोपी दोनों केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे होने के कारण मामला हाई-प्रोफाइल हो गया है. परिवार के सदस्य बेहद गमगीन हैं और मीडिया से बात करने से बच रहे हैं.
पुलिस जांच में जुटी, मौके से बरामद हुए सबूत
नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. उन्होंने बताया कि सुबह हम लोगों को सूचना मिली कि परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में दो भाइयों में आपस में गोली चली है. इसके बाद तुरंत थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे.
जानकारी मिल रही है कि एक घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, बाकी का इलाज चल रहा है. जब झगड़ा हो रहा था, उसी समय उनकी मां पहुंचीं, उनके भी हाथ में गोली लगी है. जिसकी मृत्यु हुई है, उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर आई हूं.
SP ने कहा कि प्रथम दृष्टया दिख रहा है कि दोनों के बीच नल को लेकर विवाद हुआ, जिसमें बात बढ़ गई. दोनों ने एक दूसरे को गोली मारी. मृतक का नाम विश्वजीत है. जयजीत घायल है. घटनास्थल से एक खोखा और एक गोली बरामद हुई है. स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार ने कहा कि हम बाहर थे, जब घटना हुई तो इसकी जानकारी हमें दूसरे लोगों से मिली. यह बहुत ही प्रतिष्ठित परिवार है, लेकिन दुर्भाग्यवश मामूली विवाद इतनी बड़ी घटना में बदल गया.