scorecardresearch
 

Bihar Crime: 6 हथियार बंद बदमाशों ने Axis Bank से लूटे 90 लाख रुपये, दो राउंड फायरिंग भी हुई

अररिया में 6 हथियार बंद बदमाशों ने Axis Bank में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने 2 राउंड फायरिंग की और 90 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि लूटेरों को पड़ने के लिए एसआईटी गठन कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मौके से एविडेंस कलेक्शन का काम किया जा रहा है. जल्द ही सभी अपराधियों की पहचान कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. 

Advertisement
X
बदमाशों ने बैक से लूटा 90 लाख रुपये
बदमाशों ने बैक से लूटा 90 लाख रुपये

बिहार के अररिया में 6 हथियार बंद बदमाशों ने Axis Bank में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने 2 राउंड फायरिंग की और 90 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जिले की नाकेबंदी कर अपराधियों को पकड़ने में जुट गई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

मौके पर अररिया एसपी के अलावा एसडीपीओ रामपुकार सिंह और नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु भारी पुलिस बल के साथ बैंक पहुंचे. बताया जा रहा है कि इससे पहले 27 मई 2022 को बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया को निशाना बनाया था.

Axis बैंक में एक के बाद एक धड़ाधड़ घुसते गए बदमाश, मैनेजर को चाकुओं से गोदा, करोड़ों के जेवरात और कैश समेट ले गए

हथियार बंद बदमाशों ने AXIS बैंक से लूटा 90 लाख रुपये

इस मामले पर बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने आंदोलन की धमकी दी और एसपी को हटाने की मांग करी. पुलिस का कहना है कि लूटेरों को पड़ने के लिए एसआईटी गठन कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मौके से एविडेंस कलेक्शन का काम किया जा रहा है. जल्द ही सभी अपराधियों की पहचान कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह घटना साढ़े 11 बजे के आसपास हुई. बदमाशों ने बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों को बैंक के एक रूम में बंद कर दिया. फिर जमकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. 

पुलिस सीसीटीवी की जांचकर आरोपियों की पहचान में जुटी

बदमाशों द्वारा करीब 90 लाख से अधिक की लूट की बात कही जा रही है. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगाल कर आरोपियों की पहचान की कोशिश करने में जुटी है. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. 

(रिपोर्ट- अमरेंद्र)

Live TV

Advertisement
Advertisement