scorecardresearch
 

शराबबंदी से परेशान 2 करोड़ का भैंसा! मालिक बोला- बिहार में बीयर न मिलने से सुस्त

सोनपुर मेले में इस बार 2 करोड़ का भैसा 'राजा' आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हरियाणा से आए इस भैसे की खासियत है इसकी पोषणयुक्त खुराक और रोज सुबह-शाम बियर पीने की आदत. बिहार में शराबबंदी के कारण 'राजा' सुस्त और परेशान नजर आ रहा है.

Advertisement
X
सोनपुर मेले में आया 2 करोड़ का भैंसा
सोनपुर मेले में आया 2 करोड़ का भैंसा

बिहार के सोनपुर मेले में हर साल की तरह इस बार भी देशभर से आए पशु और उनके व्यापारियों ने रौनक बढ़ाई है. मेले में गाय, बैल, भैंस और घोड़ों की खरीद-बिक्री तो होती ही है, लेकिन इस साल हरियाणा से आए एक भैसे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. 

Advertisement

हरियाणा के जींद से लाए गए इस भैसे का नाम 'राजा' है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह भैसा न सिर्फ अपनी लंबी-चौड़ी कद-काठी और दमदार स्वास्थ्य के लिए मशहूर है, बल्कि इसकी खासियत इसकी अनोखी खुराक है.

2 करोड़ के भैंसे को देखने के लिए उमड़ी भीड़

राजा को रोजाना सेव, चना, गेहूं का दाना, दूध, और पौष्टिक चारा दिया जाता है. इसके अलावा, इसे सुबह-शाम बियर पिलाई जाती है, जो इसकी चुस्ती-फुर्ती बनाए रखने में मदद करती है.

भैसे के मालिक रामजतन यादव बताते हैं कि राजा हरियाणा की एक खास नस्ल का भैसा है. सोनपुर मेले में राजा को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है, लेकिन बिहार की शराबबंदी नीति के चलते यह भैसा परेशान और सुस्त नजर आ रहा है. पिछले चार दिनों से बिना बियर के राजा का मूड खराब है और वह अपनी नियमित खुराक भी ठीक से नहीं खा रहा है.

Advertisement

शराबबंदी के चलते भैंस को नहीं मिल पा रही है बियर 

रामजतन ने बताया कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश में यात्रा के दौरान सब कुछ ठीक था, लेकिन बिहार में शराब न मिलने के कारण 'राजा' की हालत बिगड़ रही है. इसके बावजूद, राजा सोनपुर मेले में चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement