बिहार के जहानाबाद में एक जीप ने तीन लोगों को टक्कर मार दी जिसमें दो की मौत हो गई जबकि एक घायल है. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि जहानाबाद जिले के परसबिगहा इलाके में बिहार सरकार के एक विभाग की तेज रफ्तार जीप की चपेट में आने से महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान करण कुमार और धमंती देवी के रूप में की गई है.
इसको लेकर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा, 'पुलिस को एक कॉल मिली कि परसबिगहा इलाके में एक तेज रफ्तार जीप ने दो लोगों को टक्कर मार दी. बाद में, वाहन ने एक अन्य महिला को टक्कर मार दी. इसके बाद चालक भागने की कोशिश कर रहा था.
वहां मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां दो घायलों ने दम तोड़ दिया. एक अन्य घायल व्यक्ति की हालत स्थिर बताई जा रही है.
एसपी सिंह ने कहा कि जीप के चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे एक पेड़ से बांध कर उसकी पिटाई कर दी.
एसपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची और चालक को बचाकर गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर की हालत स्थिर है. परसबिगहा थाने के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जीप एक सरकारी विभाग की थी और घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.